बिलासपुर. बिलासपुर कलेक्टर पी दयानंद आज बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आये.आज उन्होनें बैगा जनजाति के बच्चों के साथ क्रिकेट के मैदान पर अपनी बल्लेबाजी के जौहर दिखाये.दरअसल दयानंद का बच्चों से लगाव जगजाहिर है.चाहे बच्चों की जिद के आगे उन्ही के बीच घुटनों पर बैठकर सेल्फी लेने की बात हो या फिर बोनमेरो की बीमारी से पीड़ित बच्चे के लिये 3 लाख रूपये की मदद की, दयानंद का हमेशा बच्चों के प्रति लगाव सामने आता रहता है.

आज भी बच्चों की जिद पर दयानंद ने क्रिकेट के मैदान में जमकर चौके छक्के जमाये. दरअसल कलेक्टर पी दयानंद लाईवलीहुड कॉलेज में विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा प्रशिक्षणार्थियों के कार्यक्रम में उत्साहवर्धन करने पहुंचे थे. कार्यक्रम के बाद जैसे ही कलेक्टर बाहर जाकर गाड़ी में बैठने लगे,बैगा आदिवासी बच्चों ने दयानंद के हाथ में बल्ला थमा दिया और उनके साथ क्रिकेट खेलने की जिद करने लगे. बस फिर क्या था. दयानंद उतर गये बच्चों के साथ क्रिकेट के मैदान पर. बच्चों की गेंद पर कलेक्टर ने कई चौके छक्के जमाये,वहीं दो बार बच्चों ने उन्हें क्लीन बोल्ड भी किया.

देखिये पी.दयानंद की बल्लेबाजी का वीडियो…[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=ImKnP_vD76g[/embedyt]

इस दौरान बैगा आदिवासी बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। उन्होंने कहा कि गौरेला के जंगलों में रहते हुये उन्होंने कभी सोचा ही नहीं था कि कोई कलेक्टर उनके साथ इतना घुल-मिलकर खेलेगा।