बालोद. कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह आज बालोद विकासखंड के ग्राम पाकुरभाट, परसोदा, पड़कीभाट और सिवनी पहुंचकर गिरदावरी के कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने राजस्व विभाग के लिए गिरदावरी के कार्य को महत्वपूर्ण बताते हुए इस कार्य को त्रुटिरहित ढंग से करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इस कार्य में लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

कलेक्टर डाॅ. सिंह ग्राम पाकुरभाट में किसानों के खेतों में पहुंचकर मौके पर उपस्थित राजस्व निरीक्षक एवं हल्का पटवारी से गिरदावरी कार्य की जानकारी ली. इस दौरान कलेेक्टर ने राजस्व अभिलेख का अवलोकन एवं नक्शा और खसरा का मिलान कर मौके पर किसानों द्वारा बोये गए फसल की जांच की. उन्होंने हल्का पटवारी द्वारा की गई खसरा में फसल प्रविष्टी का मिलान किया. डाॅ. सिंह ने संबंधित खसरा में वृक्ष होने पर उनका अनिवार्य रूप से खसरा में प्रविष्टि करने के निर्देश दिए. इस दौरान पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव, एसडीएम गंगाधर वाहिले सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

कलेक्टर ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि रिकार्ड एवं मौके का मिलान समान होनी चाहिए. उन्होंने अधिकारी-कर्मचारियों को खेतों में पहुंचकर फसलों का अवलोकन करने तथा गन्ना एवं धान फसलों की अलग-अलग सूची दर्ज करने के भी निर्देश दिए. कलेक्टर डाॅ. सिंह ग्राम परसोदा, पड़कीभाट एवं सिवनी में भी किसानों के खेतों में पहुंचकर गिरदावरी के कार्य का निरीक्षण किया. उन्होंने मौके पर उपस्थित राजस्व निरीक्षक एवं हल्का पटवारी से गिरदावरी के संबंध में जानकारी ली एवं राजस्व अभिलेख व किसानों द्वारा बोये गए फसल का अवलोकन किया.

कलेक्टर ने किसानों से बातचीत कर खेती-किसानी के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने किसानों को रासायनिक खाद एवं कीटनाशक दवाइयों के स्थान पर अधिक से अधिक जैविक खाद एवं गोमूत्र का उपयोग करने की सलाह भी दी. उन्होंने एसडीएम गंगाधर वाहिले को गिरदावरी कार्य का सतत् माॅनीटरिंग करने के निर्देश भी दिए.