बलरामपुर. कलेक्टर विजय दयाराम विभिन्न विभागों में संचालित योजनों की प्रगति जानने आज तहसील शंकरगढ़ के दौरे में रहे. इस दौरान कलेक्टर ने ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र के शासकीय भवन एवं किए जा रहे कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान अचानक कलेक्टर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मध्यम स्कूल पहुंचे और बच्चों के बीच अपना दोपहर का भोजन किया.

इस दौरान सीईओ जिला पंचायत रीता यादव ने भी भोजन किया. कलेक्टर ने विभाग प्रमुख एवं संस्था प्रमुख को निर्देश दिए कि बच्चों के प्रति आप पूरी तरह से सजग रहें, जिस तरह हम अपने बच्चों की सुविधाओं पर ध्यान देते हैं बिलकुल उसी तरह आपके पास पढ़ रहे छात्र-छात्राओं पर भी पूरी जिम्मेदारी से अपना दायित्व निभाएं. कलेक्टर विजय दयाराम ने बच्चों के साथ भोजन कर उनके साथ खेल का भी लुत्फ उठाया. अपने बीच जिले के कलेक्टर को पाकर बच्चे उत्साह में कलेक्टर विजय दयाराम के साथ रमे नजर आए.

कलेक्टर विजय दयाराम के अपने प्रवास के दौरान बच्चों से काफी घुलते-मिलते नजर आते हैं. आज शंकरगढ़ तहसील के भ्रमण के दौरान एकलव्य आवसीय विद्यालय पहंुचकर बच्चों से पूरी आत्मीयता से मिले. इस दौरान उन्होंने बच्चों से उनसे सामान्य सवाल पूछें, सही जवाब देने पर इनाम के रूप में टॉफी दी. कलेक्टर माध्यमिक शाला कमारी के निरीक्षण के दौरान बच्चों से कहानी एवं कविता सुनी. शिक्षकों को बच्चों से प्रेम से एवं खेल-खेल में नयी तकनीकों के साथ पढ़ाने के निर्देश दिए.