अमित पांडेय, खैरागढ़. जिले के नवपदस्थ कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने मंगलवार को सुदूर वनांचल क्षेत्र का प्रथम दौरा किया. शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के माध्यम से हितग्राहियों को शत प्रतिशत लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान वे बैगा बाहुल्य बसाहट वाले ग्राम सरोधी और समुंदपानी के जनमन शिविर में पहुंचकर हितग्राहियों से बातचीत की और अधिकारियों को निर्देश दिए.

कलेक्टर के निर्देशन में जनमन शिविर के तहत सरोधी में 70 और समुंदपानी में 44 बैगा परिवार को आवास मिलेगा. कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने जिले के वनांचल ग्राम समुन्दपानी और सरोधी में आयोजित जनमन शिविर में शामिल होकर, नोडल और विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनमन शिविर में पात्र हितग्राहियों को 3 दिवस में शत-प्रतिशत लाभान्वित करें.

इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत सचिवों को आधार, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, बैंक खाता और अन्य से सम्बंधित आवश्यक जानकारी तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. शिविर में उपस्थित सरपंचों से इस कार्य में आवश्यक सहयोग देने की बात कही. मौके पर पहुंचकर कलेक्टर ने पंचायत सचिव, स्वास्थ्य कार्यकर्ता और ऑपरेटर को शीघ्र कार्य करने के निर्देश दिए. इस दौरान हितग्राहियों के आधार और आयुष्मान कार्ड बनाये गए.