डिलेश्वर देवांगन, बालोद। महिला कर्मी को वाट्सएप के जरिए ‘I love you’ कहने वाले बाबू पर कार्रवाई करने से गुरेज कर रहे जिला शिक्षा अधिकारी को आखिरकार विभागीय मंत्री की नाराजगी भारी पड़ गई. कलेक्टर ने अधिकारी को तत्काल प्रभाव से उन्हें पद से हटाते हुए डिप्टी कलेक्टर रश्मि वर्मा को जिला शिक्षा अधिकारी नियुक्त किया है.
बता दें कि पोंडी स्कूल में पदस्थ वर्ग 2 के कर्मचारी हृदय राम ने 21 मई को स्कूल में पदस्थ महिला कर्मी को वाट्सएप पर ‘I love you’ लिखकर भेजा था. इस पर महिला कर्मचारी सहित स्कूल के दूसरे स्टाफ ने जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत की थी. इस पर ठोस कार्रवाई करने की बजाए जिला शिक्षा अधिकारी ने उसका स्थानांतरण दूसरे स्कूल में कर दिया था.
इस बात की जानकारी मिलने पर स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने अधिकारी को फटकार लगाते हुए संबंधित कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा था. लेकिन इसके बाद भी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, बल्कि एक तरह से उपकृत करते हुए महिला कर्मी के साथ बिठाकर काम कराया जा रहा है.
मामले के संज्ञान में आने पर कलेक्टर ने बालोद विकासखंड अधिकारी बसंत बाघ को जिला शिक्षा अधिकारी का दिए गए प्रभार से तत्काल प्रभाव से हटाते हुए उनके स्थान पर डिप्टी कलेक्टर रश्मि वर्मा को जिम्मेदारी सौंपी है.