पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में आज एक ऐसी तस्वीर दिखाई दी. जिसे देखकर एक पल के लिए यकीन नहीं हुआ. क्या यह सच है या फिर आंखें धोखा खा रहीं हैं. दरअसल जब अचानक कलेक्टर संजय कुमार मिश्र स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे, तो उन्हें बच्चों के टेबल पर गंदगी दिखाई दी. फिर कलेक्टर ने खुद कपड़ा उठाकर टेबल की साफ-सफाई की. जिसका वीडियो भी सामने आया है.
बताया जा रहा है कि कलेक्टर संजय कुमार मिश्र पन्ना जिले के जन समस्या निवारण शिविर में शामिल होने पहुंचे थे. कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया. वहां ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने का प्रयास किया. किसी भी समस्या पर उन्हें अवगत कराने को कहा. कलेक्टर के अपने पास पाकर ग्रामीण भी काफी खुश नजर आए.
इसी दौरान कलेक्टर संजय मिश्र पवई विकासखण्ड के ग्राम बड़खेरा स्थित शासकीय प्राथमिक शाला का निरीक्षण करने पहुंचे. जैसे ही स्कूल में प्रवेश किया, तो उन्हें बच्चों की डाइनिंग टेबल पर गंदगी दिखाई दी. जब तक वो दूसरों को सफाई करने के लिए बोलते, उससे पहले ही कलेक्टर ने खुद कपड़ा उठाया और डाइनिंग टेबल की साफ-सफाई की और स्वच्छता का संदेश दिया. फिर रसोइए और स्कूल के शिक्षकों को दायित्व के प्रति सजग रहने की नसीहत दी.
Lalluram.com से बीतचीत में कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री हमेशा स्वच्छता बनाए रखने के लिए कहते हैं. ऐसे में बच्चों को साफ-सुथरा माहौल में नहीं रखेंगे, तो सीखेंगे कैसे. स्कूल के डाइनिंग टेबल पर गंदगी मिली, जिसमें मैंने खुद की साफ किया. जिले के सभी स्कूलों में साफ सफाई रखने के निर्देश दिए हैं. इसमें किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए. यदि लापरवाही बरती गई, तो कार्रवाई भी की जाएगी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक