संदीप शर्मा, विदिशा। प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता अनिल कपूर के एक फिल्म में एक दिन के सीएम के रोल में लोगों का समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करने के अंदाज में यहां के कलेक्टर दिखे। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने लोगों की समस्याओं का मौके पर ही ना सिर्फ निराकरण किया बल्कि लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को पब्लिक के सामने जमकर फटकार लगाई। उन्होंने एक गरीब आदमी का 4 साल से काम लटकाने वाले पटवारी को मौके पर ही निलंबित कर दिया। कलेक्टर के इस कदम की शहर सहित पब्लिक में जमकर चर्चा है।

https://youtu.be/bGALQl6ynGw

जानकारी के अनुसार आज विदिशा में कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर जन शिकायत निवारण शिविर लगाया गया था। इस दौरान कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, एसडीएम और तहसीलदार आदि अधिकारियों ने मौके पर ही लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर निराकरण किया। इस दौरान ग्राम सायर में एक आदिवासी व्यक्ति की पिता की 2018 में मौत हो गई थी। पटवारी ने आज फौती नामांतरण नहीं किया था। सिकी शिकायत पर कलेक्टर ने पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

शिविग में लोगों की छोटी-छोटी शिकायतें जैसे आधार कार्ड ना बन पाना, प्रसूता महिलाओं के खातों में राशि न डल पाना जैसी कई शिकायतों का निराकरण मौके पर ही किया गया। साथ ही विदिशा जिले के ग्राम सायर में एक आदिवासी की मृत्यु 2018 में हुई थी जिसका फौती और नामांतरण आज तक नहीं हो पाया था। इसी को संज्ञान में लेकर कलेक्टर ने उस हल्का नंबर के पटवारी अश्वनी राय कुमार को तत्काल मौके पर ही निलंबित कर दिया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus