धमतरी. सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत जिले के घोर नक्सल प्रभावित ग्राम खल्लारी में मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया, जिसमें जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम के साथ ग्रामीणों ने भी गेंद और बल्ले से जमकर जौहर दिखाया.

मैत्री मैच की समाप्ति के बाद खल्लारी, रिसगांव, चमेदा, आमझर, टोटाझरिया सहित नक्सल क्षेत्र के अन्य गांव के बच्चों को खेल सामग्री का वितरण एसपी कलेक्टर द्वारा किया गया, साथ ही महिला कमांडो को भी सम्मानित करते हुए उनकी हौसला अफजाई की गई.

इस अवसर पर कलेक्टर रजत बंसल, एसपी बीपी राजभानु, सीईओ जिला पंचायत नम्रता गांधी,अपर कलेक्टर दिलीप कुमार अग्रवाल, एसडीएम नगरी सुनील शर्मा, एसडीएम कुरूद योगिता देवांगन, एसडीएम धमतरी मनीष मिश्रा, तहसीलदार कुरूद भूपेंद्र गावड़े, तहसीलदार मगरलोड, तहसीलदार कुरूद, तहसीलदार नगरी, जनपद सीईओ धमतरी अमित दुबे, मगरलोड सीईओ मंडावी, नगरी एसडीओपी नीतिश ठाकुर, टीआई खल्लारी विनोद कतलाम, एसआई नवरतन कश्यप सहित खल्लारी के स्टाफ बड़ी संख्या में उपस्थित थे.