इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में दीपावली से पहले प्रशासन ने पटाखा बाजार की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। कलेक्टर ऋषव गुप्ता और एसपी मनोज कुमार राय ने आनंद नगर स्थित आईटीआई मैदान पहुंचे। जहां पटाखा बाजार लगा है। निरीक्षण के दौरान कई दुकानें सुरक्षा मानकों पर खरी नहीं उतरीं। वहीं गोडाउंस में भी कमियां मिलीं। इसके बाद कलेक्टर ने मौके से निगम के अधिकारियों को पटाखा बाजार में पर्याप्त पानी पहुंचाने के निर्देश दिए।

पटाखा बाजार में निरीक्षण के दौरान कलेक्टर और एसपी ने दुकानदारों को सख्त हिदायत दी। कलेक्टर ने कहा कि बोरियों में बंधी रेत सिर्फ दिखाने के लिए नहीं है। जरूरत पड़ने पर यही काम आएगी। उन्होंने यह भी कहा कि ड्रम को डस्टबिन की तरह इस्तेमाल न करें, बल्कि अग्निशमन के काम में रखें। निरीक्षण के दौरान कई जगह रेत और पानी के ड्रम खाली मिले। कलेक्टर ने नगर निगम को निर्देश दिए कि बाजार में फायर ब्रिगेड, रेत और सुरक्षा उपकरण की पूरी व्यवस्था रहे।

ये भी पढ़ें: चौपाटी पर चला बुलडोजर: दिवाली से पहले जबलपुर में बड़ा एक्शन, व्यापारियों ने बिना नोटिस कार्रवाई का लगाया आरोप

साथ ही दो दुकानों के बीच पर्याप्त दूरी बनाए रखने के आदेश भी दिए। बिजली कंपनी को भी लूज फिटिंग सुधारने के निर्देश दिए गए, ताकि किसी तरह की आगजनी की घटना न हो। पटाखा बाजार में दुकानदारों को अपनी दुकानों को दूर-दूर लगाने के भी निर्देश दिए गए है। एसपी मनोज कुमार राय ने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को कहा कि जो दुकानदार सुरक्षा नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, उनकी दुकानें बंद कराई जाएं। कलेक्टर और एसपी ने इसके बाद छैगांवदेवी स्थित आतिशबाजी के थोक भंडारण केंद्र का भी निरीक्षण किया और सुरक्षा इंतजाम देखे।

ये भी पढ़ें: एमपी पुलिस में थर्ड जेंडरों की भर्ती: परीक्षा में शामिल होने 22 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन, महिला या पुरुष किसके साथ होगी ट्रेनिंग ? यह जानें सब कुछ

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H