रायपुर. चुनाव आयोग की मंजूरी के बाद राज्य शासन ने कलेक्टर और एसपी की नई पोस्टिंग जारी की है. सामान्य प्रशासन विभाग ने दो जिलों बिलासपुर और रायगढ़ में कलेक्टरों की नियुक्ति का आदेश जारी किया है. अवनीश कुमार शरण को बिलासपुर कलेक्टर बनाया गया है, वहीं कार्तिकेय गोयल रायगढ़ कलेक्टर बनाए गए हैं. फूड डिपार्टमेंड के स्पेशल सेक्रेटरी रहे मनोज सोनी की जगह इफ्फत आरा को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

इसी तरह चुनाव आयोग की सिफारिश पर गृह विभाग ने तीन जिलों में एसपी की पोस्टिंग की है. रामगोपाल गर्ग को दुर्ग, मोहित गर्ग को राजनांदगांव और जितेंद्र शुक्ला को कोरबा का एसपी बनाया गया है. वहीं बिलासपुर से हटाए गए एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी की जगह अर्चना झा और संजय ध्रुव की जगह अभिषेक कुमार झा को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

बता दें कि आचार संहिता लगने के दो दिन बाद ही चुनाव आयोग ने राज्य के दो कलेक्टर और तीन एसपी को हटा दिया था. इनमें बिलासपुर कलेक्टर संजीव झा, रायगढ़ कलेक्टर तारन सिन्हा, दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा, राजनांदगांव एसपी अभिषेक मीणा और कोरबा एसपी उदय किरण के नाम शामिल थे. इनके अलावा दो एडिशनल एसपी पर भी आयोग की गाज गिरी थी. चुनाव आयोग ने दुर्ग के एडिशनल एसपी संजय ध्रुव और बिलासपुर के एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी को भी तत्काल प्रभाव से हटा दिया था. नई नियुक्ति के लिए चुनाव आयोग ने राज्य शासन से तीन नामों का पैनल मांगा था.

बताया जा रहा है कि पिछले दिनों चुनाव आयोग की फुल बेंच जब आई थी, तब बीजेपी ने कई ज़िलों के कलेक्टर-एसपी के अलावा कुछ अन्य अफ़सरों की लिखित शिकायत की थी.

देखें लिस्ट –