पवन दुर्गम, बीजापुर। जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के बुरजी व पुसनार के पास प्रेशर बम को निष्क्रिय करते फूटने से जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे हेलीकॉप्टर से रायपुर रेफर किया गया है, जहां उसका उपचार जारी है.

मिली जानकारी के मुताबिक, पुसनार व बुरजी मार्ग पर इन दिनों निर्माण कार्य चल रहा है. बुधवार सुबह सड़क निर्माण की सुरक्षा के लिए गंगालूर से डीआरजी व सीएएफ के जवान निकले थे, इस दौरान जवानों ने वहां से तीन प्रेशर बम बरामद किए. दो बम तो निष्क्रिय कर दिए, लेकिन तीसरे बम को निष्क्रिय करते समय सीएएफ के 19वीं बटालियन का जवान रितेश पटेल उसकी जद में आ गया और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

बताया गया कि जवान को कमर के नीचे दोनों पैरों में चोट आई है. घायल जवान को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर के जरिए रायपुर रेफर किया गया.

बता दें कि मंगलवार को कलेक्टर रितेश अग्रवाल व एसपी कमलोचन कश्यप ने इसी निर्माणधीन सड़क निर्माण कार्य का जायजा लेने के साथ काम में तेजी लाने के निर्देश दिए थे. वहीं दूसरी ओर नक्सली इस सड़क निर्माण का लगातार विरोध कर रहे है. इस मार्ग पर अब तक कई बम बरामद किए जा चुके हैं.

बीते एक माह में करीब आधा दर्जन से ज्यादा आईईडी इस सड़क पर रिकवर किए गए हैं. यह सड़क मार्ग नक्सलियों की टारगेट में है, जहां निर्माणाधीन सड़क से करीब 60 मीटर की दूरी पर जहां जवान चलते हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए नक्सली भी सड़क पर आईडी प्लांट करते हैं, जिससे जवानों को नुकसान पहुंचाया जा सके.