शिवम मिश्रा, रायपुर। रक्षाबंधन के अवसर पर रायपुर कलेक्टर, एसएसपी और जिला पंचायत सीईओ ने नारी निकेतन और शासकीय बालिका गृह पहुंचकर महिलाओं और बालिकाओं के हाथों से राखी पहनी। इस दौरान उन्होंने बालिकाओं को उपहार स्वरूप कोरोना किट और स्मार्टफोन दिए.

कलेक्टर और एसपी को अपने बीच पाकर घर-परिवार से दूर महिलाओं और बालिकाओं के चेहरे खिल उठे. इस दौरान महिला समूह द्वारा बनाई गईं राखियों का इस्तेमाल किया गया. कलेक्टर डॉ. एस भारती दासन ने बताया कि इस बार रक्षाबंधन के मौके पर जिला प्रशासन की टीम शासकीय बालिका गृह और नारी निकेतन पहुंचकर बालिकाओं और महिलाओं से राखी बंधवाई है. कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए और इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर उपहार स्वरूप कोरोना किट और स्मार्टफोन दिया गया है. इस दौरान रायपुर एसएसपी अजय यादव, जिला पंचायत सीईओ और जिला प्रशासन की टीम मौजूद है.