शिवम मिश्रा,रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 28 सितंबर तक एक सप्ताह के लिए टोटल लॉकडाउन लगाया गया है. आज से शुरु लॉकडाउन का जायजा लेने खुद कलेक्टर, एसएसपी समेत आलाधिकारी रायपुर की सड़कों पर निकले. लॉकडाउन को लेकर की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए आम जनता से सहयोग मांगते हुए लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की.

कलेक्टर एस भारतीदासन ने कहा कि बढ़ते संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए रायपुर में 7 दिनों का लॉकडॉउन लगाया गया है. आज लॉकडाउन का पहला दिन है. आने वाले 7 दिनों तक लोगों को लॉकडाउन के नियमों का पालन करना है. जब तक अतिआवश्यक न हो अपने घरों से न निकलें, मुझे आपसे अपेक्षा और उम्मीद है कि हम इस संक्रमण को तोड़ने में सफल रहेंगे. आज लॉकडाउन के पहले दिन हम शहर का जायजा लेने निकले. निश्चित तौर पर हम सब के लिए यह कठिन समय है.

एसएसपी अजय यादव ने कहा कि इस बार के लॉकडाउन में थोड़ी सख्ती जरूर है. शहर की सड़कों पर पर्याप्त संख्या में बैरिकेडिंग की गई है. रायपुर पुलिस की टीम ने कई जगहों पर चेकिंग पॉइंट बनाया है. साथ ही अंतर जिला की सीमाओं पर 24 घँटे पर्याप्त बल तैनात है. कुछ अतिआवश्यक सेवा है, जिनमें लोगों को जाने दिया जा रहा है. जैसे कि मेडिकल सेवा, निगमकर्मी, स्वास्थ विभाग, साथ ही जो 24 घँटे चलने वाली फैक्टरियां है. इन सभी लोगों को आने-जाने की अनुमति दी जा रही है. आम जनता की सहयोग से ही इस लॉकडाउन को सफल बनाया जा सकता है. जिससे निश्चित ही आने वाले समय में हमें इसका अच्छा परिणाम मिलेगा.