रोहित कश्यप, मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में शिक्षक युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया में गड़बड़ी और फर्जीवाड़ा की खबर आने लगी है। ये गड़बड़ी शिक्षा विभाग के दफ्तरों तक सीमित नहीं है बल्कि दफ्तर के बाहर आ गई है, जिससे मसला सीधा जिले के कलेक्टर तक जा पहुंचा है। यही वजह है कि कड़े तेवर में कलेक्टर कुंदन कुमार ने शिक्षा विभाग के अफसर डीईओ-डीएमसी और बीईओ, बीआरसी को चेतावनी दी है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि शिक्षक युक्तियुक्तकरण में जो गड़बड़ी और फर्जीवाड़ा चल रहा है उसकी जानकारी और ब्रीफिंग मुझे मिल गई है। अगर इसमें कोई गड़बड़ी पाई गई तो विभागीय कार्रवाई बाद में होगी, कानूनी कार्रवाई पहले होगी।

डीईओ और डीएमसी को सख्त हिदायत

कलेक्टर ने इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी चन्द्र कुमार धृतलहरे और DMC का कार्य संभाल रहे अजय नाथ को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि दोनों की लापरवाही साफ-साफ दिखाई दे रही है। मैं एक बार ही वार्निंग देता हूं। BEO और BRC भी सावधान हो जाएं। दरअसल कलेक्टर का संकेत है कि शिक्षक युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया में पारदर्शिता सबसे जरूरी है, गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं होगी ,ऐसी स्थिति आने पर कार्रवाई तय है।

जानिए कैसे दिया जा रहा गड़बड़ी और फर्जीवाड़े को अंजाम?

लल्लूराम डॉट कॉम को सूत्रों से जानकारी मिली है कि मुंगेली जिले में शिक्षा विभाग के अफ़सरों द्वारा किस तरह से गड़बड़ियों को अंजाम दिया जा रहा है। आइए बताते हैं पूरा मामला।

बच्चों की संख्या में फर्जीवाड़ा: कई स्कूलों में बच्चों की दर्ज संख्या को जानबूझकर बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा है, ताकि शिक्षक पद की अनावश्यक मांग की जा सके।

स्कूल की दूरी में हेरफेर: स्कूलों की आपसी दूरी में हेरफेर कर युक्तियुक्तकरण के मानकों को तोड़े जाने की खबर है।

लंबे समय से गैरहाजिर बच्चों को गिना जा रहा : ऐसे बच्चे जो महीनों से स्कूल नहीं आ रहे, उन्हें भी उपस्थिति में दिखाकर कुल संख्या बढ़ाए जाने की जानकारी सामने आई है।

अतिशेष शिक्षकों की जानकारी छुपाई जा रही : हद तो ये है कि अतिरिक्त शिक्षकों को छुपाकर उन्हें वहीं बनाए रखने की कोशिश की जाने की शिकायत मिल रही है, जिससे शिक्षक युक्तियुक्तकरण की नीति के विपरीत स्थिति बन जा रही है।

पारदर्शिता नहीं तो एफआईआर तय ?

कलेक्टर कुंदन कुमार ने जिस लहजे में गंभीरता से इस मामले में कहा है कि गड़बड़ी नहीं चलेगी। हर अधिकारी और कर्मचारी को यह बात गांठ बांध लेनी चाहिए। पारदर्शिता से समझौता करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने साफ संकेत दिया है कि यदि किसी भी अफसर की शिक्षक युक्तियुक्तकरण में गड़बड़ी करने की पुष्टि हो गई तो उसके खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी।

कलेक्टर की चेतावनी से मचा हड़कंप

मुंगेली जिले में शिक्षक युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया में गड़बड़ी की खबर से कलेक्टर एक्शन मोड़ में है। यही वजह है कि कलेक्टर चंदन कुमार की सख्त चेतावनी के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। अब देखना होगा कि अफसरों की नींद कब खुलती है और व्यवस्था कितनी जल्द सुधरती है।