बिलासपुर। कलेक्टर सारांश मित्तर ने आज जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के निरीक्षण के दौरान पुल मरम्मत कार्य को लेकर नेशनल हाइवे के ईई को फोन कर जमकर फटकार लगाई. उन्होंने तखतपुर-मुंगेली के बीच पुल की जल्द मरम्मत करने का समझाइश भी दी. इसके अलावा कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों पर अव्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर की.

गौरतलब है कि प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से मनिहारी नदी सहित कई छोटी बड़ी नदियां उफान पर हैं. जिससे कई जिलों में बाढ़ की स्थिति है. कलेक्टर सारांश मित्तर और बिलासपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने आज अधिकारियों के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया.

कलेक्टर सारांश मित्तर और बिलासपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने अपने सभी अधिकारियों के साथ तखतपुर के मोढ़े गांव समेत कई गांवों का दौरा किया. राहत शिविर में रुके परिवार के लोगों से उन्होंने मुलाकात की और वहां पर खाने और पीने की व्यवस्था का निरीक्षण किया. बाढ़ प्रभावित इलाकों में कलेक्टर ने स्वास्थ्य कैंप लगाने का आदेश दिया है.

कलेक्टर और एसपी प्रभावितों के घरों में जाकर कर प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा और प्रभावितों को जल्द ही मदद देने की बात कही. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे किसान जिनकी फसल नुकसान हुई है उन्हें भी सहायता राशि शीघ्र देने का आश्वासन कलेक्टर ने दिया है. इसके साथ ही कलेक्टर ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों को चेक वितरण किया है. इस दौरान एसपी प्रशांत अग्रवाल सहित जिला प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद रही.