अजय सूर्यवंशी, जशपुर। जिले में शिक्षक पर निलंबन की गाज गिरी है. कांसाबेल विकासखण्ड के प्राथमिक शाला बहमा के सहायक शिक्षक शेख असगर अली को कार्य में लापरवाही और स्मार्ट टीवी के नाम पर छात्रों से पैसे वसूली करने पर कलेक्टर जशपुर डॉ रवि मित्तल ने निलंबित किया है. यह कार्रवाई जांच में दोषी पाए जाने पर की गई है.
जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने शासकीय प्राथमिक शाला बहमा, विकासखण्ड कांसाबेल के सहायक शिक्षक शेख असगर अली की कलेक्टर से शिकायत की. जिसमें में जांच की गई. जांच में पाया गया कि सहायक शिक्षक द्वारा गुणवत्तापूर्ण अध्यापन कार्य नहीं कराना. साथ ही सक्षम अधिकारी के अनुमति के बगैर विद्यालयीन सामग्री गंज, टेबल, कुर्सी, कुकर आदि को अपलेखन करना और स्मार्ट टीवी क्रय करने के लिए अनाधिकृत रूप से विद्यालय के सभी छात्रों से राशि रूपये 100 रूपये वसूली किया जाना पाया गया. जो सिविल सेवा नियम 1965 के नियम 03 के सर्वथा विपरीत है, जो कदाचरण की श्रेणी में आता है. जिसपर कार्रवाई करते हुए सहायक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक