रोहित कश्यप, मुंगेली. ग्रामीण और प्रधान पाठक के बीच विवाद होना प्रधान पाठक को ही भारी पड़ गया है. कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रधान पाठक केशव प्रसाद कुर्रे को निलंबित कर दिया है. वहीं संकुल समन्वयक के अलावा तीन टीचर का एक-एक वेतन वृद्धि रोके जाने का आदेश दिया गया है.

मामला मुंगेली विकासखण्ड के केशरूवाडीह प्राथमिक शाला का है. यहां सरपंच सहित ग्रामीणों ने कलेक्टर से सप्ताह भर से भी ज्यादा समय से स्कूल बंद होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी. इस मामले के सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ था. इस पूरे मामले को लेकर कलेक्टर राहुल देव ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर जमकर नाराजगी भी जाहिर की थी. जिसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर शिक्षा विभाग हरकत में आया और प्रशासन समेत शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने गांव पहुंचकर स्कूल संचालन प्रारंभ करवाया था.

इसके बाद इस पूरे मामले की जांच चल रही थी. इस बीच स्कूल के प्रधान पाठक, टीचर, संकुल समन्वयक, संकुल प्रभारी समेत बीआरसी और बीईओ को जिला शिक्षा अधिकारी ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था. संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर कड़ी कार्रवाई की बात कही गई थी. इधर नोटिस का जवाब मिलने के बाद स्कूल के प्रधान पाठक सूरज प्रसाद पर निलंबन की कार्रवाई की गई है. वहीं संकुल समन्वयक सुधील कुमार को संकुल समन्यवक के प्रभार से मुक्त करते हुए एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने कहा गया है.

इसके साथ ही संकुल प्रभारी जीवन लाल जायसवाल को प्राचार्य हाईस्कूल भथरी के प्रभार से मुक्त किया गया. इसके अलावा स्कूल के तीन टीचर ईश्वर पटेल, विकास पांडेय, प्रदीप दुबे का एक-एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने आदेश किया गया है. वहीं बीआरसी और बीईओ को भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें