भोपाल। प्रशासन में उच्च पदों पर काबिज अधिकारी किस तरह से राजनीतिक दलों के लिए कार्य करते हैं उसकी एक बानगी मध्यप्रदेश में सामने आई है. शहडोल कलेक्टर अनुभा श्रीवास्तव का विधानसभा चुनाव के दौरान का कथित वाट्सअप चैट सोशल मीडिया में अब वायरल हो रहा है.

जो चैट वायरल हो रहा है उसमें कलेक्टर अनुभा अपनी जूनियर अधिकारी पूजा तिवारी से ऐसा कुछ काम करने के लिए कह रही हैं जिससे की भाजपा चुनाव जीत जाए और उसके बदले में वे अधिकारी को उच्च पद पर बैठाने का प्रलोभन भी दे रही हैं. कलेक्टर चैट में बीजेपी को जीताने के लिए कह रहे हैं.

कलेक्टर अनुभा श्रीवास्तव ने वायरल हो रहे कथित चैट में न सिर्फ भाजपा को जिताने के लिए कह रही हैं बल्कि उन्होंने पूजा तिवारी से यह भी कहा कि मुझे कांग्रेस क्लीन स्वीप चाहिए. मैं आरओ डेहरिया को फोन कर देती हूं. पूजा तुम्हें एसडीएम का चार्ज लेना है तो जैतपुर में बीजेपी को विन कराओ.’ इस पर पूजा तिवारी ने जवाब में ओके मैम लिखा. इसके साथ ही उन्होंने अगली लाइन में लिखा कि ‘मैं मैनेज करती हूं बट कोई इंक्वायरी तो नहीं होगी’. पूजा के इस सवाल पर कलेक्टर अनुभा ने उन्हें भरोसा दिलाते हुए लिखा मैं हूं. मेहनत कर रही हो तो बीजेपी गवर्नमेंट बनते ही तुम्हें एसडीएम का चार्ज मिलेगा.

आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में कांग्रेस को भाजपा के बनिस्बत ज्यादा सीटें मिली थी लेकिन बहुमत नहीं होने की वजह से उसे अन्य दलों के समर्थन से अपनी सरकार बनानी पड़ी थी.

वैसे इस मामले में हमने शहडोल कलेक्टर अनुभा श्रीवास्तव को लगातार फोन किया. यह जानने के लिए क्या वाकई यह चैट उन्हीं की है या नहीं. अगर है तो फिर वो ऐसा कैसे और किस आधार पर कह रही हैं. फिलहाल कलेक्टर संपर्क नहीं हो सका है. उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया है. कोशिश रहेगी की इस मामले में उनका जवाब जरूर मिले.