बीजापुर। भैरमगढ़ ब्लॉक के सुदूर और कभी नक्सलियों के कब्जे वाले बांगुली गांव में शुक्रवार को जिला कलेक्टर संबित मिश्रा पहुंचे। कलेक्टर ने करीब 5 किलोमीटर पैदल दूरी तय कर नदी पार करते हुए ग्रामीणों से मुलाकात की और वहां स्थापित नए सुरक्षा कैम्प का निरीक्षण किया।

बता दें कि बांगुली गांव अब माओवाद प्रभावित क्षेत्रों से बाहर आता हुआ दिख रहा है। सुरक्षा बलों द्वारा हाल ही में क्षेत्र में स्थापित कैम्प के बाद नियद नेल्लानार योजना के तहत सरकार की विकास योजनाएं गांव तक पहुंच रही हैं, जिससे ग्रामीणों को प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है।

कलेक्टर संबित मिश्रा ने ग्रामीणों के साथ संवाद करते हुए कहा कि बांगुली में सुरक्षा कैम्प की स्थापना से विकास की रफ्तार तेज होगी। शासन की योजनाएं अब इन क्षेत्रों तक आसानी से पहुँच सकेंगी। इससे माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में विकास की मुख्यधारा से वंचित लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सुरक्षा बल के जवानों से भी मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया। साथ ही, ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के घर बनाने, नवीन आंगनबाड़ी भवन से बच्चों को बेहतर पोषण और प्रारंभिक शिक्षा की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया।

इस दौरान पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी नम्रता चौबे, सीईओ जनपद पंचायत, तहसीलदार और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने लल्लूराम डॉट कॉम को बताया कि बांगुली, सातवा और बेलनार पंचायत के आसपास के ग्रामीणों से उनकी बिजली, पानी और सड़क जैसी समस्याओं पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा हमने उनकी मांगों का तत्काल निस्तारण करने के आदेश दिए हैं और जल्द ही सभी कार्य शुरू कर दिए जाएंगे।

बांगुली गांव में कलेक्टर का यह दौरा माओवादी प्रभावित क्षेत्रों में विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिससे न केवल सरकारी योजनाओं की पहुंच बढ़ेगी बल्कि ग्रामीणों में शासन पर विश्वास भी मजबूत होगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H