सुरेश परतागिरी, बीजापुर। अनोखी परंपरा से परिपूर्ण बीजापुर के आराध्य देव बाबा चिकटराज कुल चार दिनों के अनुष्ठान में रहते हैं. इसमें बीते दिन बीजापुर के आराध्य देव बाबा चिकटराज के प्रांगण में सभी ग्राम देवी-देवताओं का आगमन होता है और आज यानी अनुष्ठान का दूसरा दिन आराध्य देव की पूजा-अर्चना और बीजापुर तहसील में स्थित रियासत काल से चलती आ रही खजांची निरीक्षण की रस्म की जाती है. Read More – सिविल अस्पताल की लापरवाही से युवक की असमय मौत, नाराज परिजनों ने प्रंबधन पर लगाए आरोप, नेशनल हाईवे पर किया चक्काजाम

इसी तारतम्य में सोमवार को बाबा चिकटराज देव सहित आए हुए सभी ग्राम देवी-देवताओं के साथ बीजापुर के तहसील कार्यालय में पहुंचे. यहां राजस्व और प्रशासन के मुखिया जिला कलेक्टर अनुराग पांडेय और आला अधिकारियों ने बाबा चिकटराज देव समेत आए हुए देवी-देवताओं का टीका लगाकर नारियल फोड़ भव्य रूप में स्वागत किया गया. इसके बाद आला अधिकारियों की मौजूदगी में खजांची के रूप में एक बक्सा रखकर देव की उपस्थिति में इस परंपरा का निर्वहन किया गया है.

देखिए वीडियो –