संजीव शर्मा, कोंडागांव. जिले के कलेक्टर दीपक सोनी सपरिवार किसानों के साथ इथेनॉल प्लांट में पारंपरिक त्योहार नया खानी का पर्व मनाया. देवी-देवताओं के साथ नए फसल की पूजा कर किसानों को नया खानी की बधाई और शुभकामनाएं दी. वहीं ग्रामीणों ने ग्रामीण परंपरा के अनुसार कलेक्टर को नए कपड़े भेंट किए.

जिले में 140 करोड़ की लागत से बन रहे एथेनॉल प्लांट पर आज स्थानीय त्यौहार नया खानी पर्व के अवसर पर जब किसान एथलान प्लांट पर पूजा-अर्चना कर नया खानी त्यौहार मना रहे थे तो इस बीच जिले के कलेक्टर दीपक सोनी पूरे परिवार के साथ किसानों के बीच पहुंचे और उनके साथ देवी-देवताओं की विधि विधान से पूजा-अर्चना की. इस मौके पर किसानों ने नई फसल की पूजा-अर्चना की, जिसे प्रसाद के रूप में बांटा गया और एक दूसरे को त्यौहार की बधाई दी.

ग्रामीणों ने कलेक्टर को भेंट किए कपड़े

आज किसान बेहद खुश नजर आए, क्योंकि कलेक्टर उनके बीच पहुंचे हुए थे. कलेक्टर ने बताया कि जल्द ही इथेलान प्लांट शुरू होने जा रहा है. जिले के 46 हजार किसान इस प्लांट के मालिक होने जा रहे हैं. यही नहीं स्थानीय स्तर पर युवाओं की इस प्लांट में भर्तियां होंगी. इसके लिए ट्रेनिंग और प्रशिक्षण शुरू कर दी गई है. इस मौके पर मक्के की पूजा भी की गई.
ग्रामीणों ने परम्परा के अनुसार कलेक्टर को नए कपड़े भी भेंट स्वरूप दिए.

सीएम बघेल जल्द करेंगे प्लांट का लोकार्पण

जिलेभर के किसानों को मुख्यमंत्री के आने का इंतजार है. मुख्यमंत्री के हाथों से प्लांट का लोकार्पण किया जाना है, जिसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी गई है. कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि किसानों का इंतजार का समय अब समाप्त होने वाला है, क्योंकि बहुत जल्द ही मुख्यमंत्री के हाथों इस प्लांट का लोकार्पण होगा और यहां के किसानों को इसका लाभ मिलेगा.