कपिल मिश्रा, ग्वालियर। एमपी में भ्रष्ट अधिकारीयों और कर्मचारियों पर लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है। बुधवार को लोकायुक्त पुलिस ने कलेक्ट्रेट में पदस्थ एक बाबू को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

इसे भी पढ़ें : स्वतंत्रता दिवस पर लगे धार्मिक नारे तो बीजेपी विधायक ने कहा- यहां तालिबानी संस्कृति नहीं चलेगी

कलेक्ट्रेट में पदस्थ तृतीय श्रेणी बाबू रविन्द्र राजपूत ने पीड़ित सौरभ श्रीवास्तव से अखबार के स्थाई पंजीयन (आरएनआई) के नाम पर एक हजार रूपए की रिश्वत की मांग की थी। जिसके बाद फरियादी सौरभ श्रीवास्तव की शिकायत पर लोकायुक्त ने बाबू को 900 रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हुए हाथों गिरफ्तार कर लिया।

इसे भी पढ़ें : मोहर्रम पर नहीं निकलेंगे मातमी जुलूस, गणेश उत्सव को लेकर जारी हुए ये निर्देश