रायपुर। आगामी धान ख़रीदी सत्र के लिए सरकार की तैयारी शुरू हो चुकी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिए कलेक्टरों को धान खरीदी की पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए हैं, साथ ही उन्होंने किसानों की सहुलियत हेतु हर संभव प्रयास करने ज़िला प्रशासन को निर्देशित किया है. इसके लिए कलेक्टरों को स्वयं भ्रमण कर धान खरीदी केंद्रों में सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है.

राजधानी रायपुर के न्यू सर्किट हाउस ऑडिटोरियम में आयोजित कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणु जी. पिल्ले, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू सहित प्रमुख सचिव, विभिन्न विभागों के सचिव, कमिश्नर, जिलों के कलेक्टर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगर निगमों आयुक्त तथा वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कॉन्फ्रेंस में सूखत धान की मात्रा कम करने के लिए सभी कलेक्टर को दिए सख़्त निर्देश, खाद्य सचिव को आंकलन कर कार्ययोजना प्रस्तुत करने को कहा. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को नए अतिक्रमण पर प्रभावी रोकथाम लगाने, नियमानुसार अतिक्रमण व्यवस्थापन की कार्रवाई में तेज़ी लाकर नागरिकों को मालिकाना हक़ दिलाने के साथ साथ शासन के राजस्व में वृद्धि के लिए गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए. राजस्व वृद्धि हेतु भू-संसाधनों के उपयोग हेतु कलेक्टर समय सीमा में कार्यवाही पूर्ण करें.

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कलेक्टर्स से कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मज़दूर न्याय योजना छत्तीसगढ़ शासन की विशिष्ट परियोजना है. यह देश में अपने तरह की पहली योजना है. इस योजना के क्रियान्वयन से ग्रामीण अर्थव्यवस्था तेज होगी. इस योजना अंतर्गत अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हों, इसके लिए ग्राम स्तर पर वृहद् प्रचार-प्रसार करने की आवश्यकता है. कलेक्टर इसके लिए जिला स्तर से पंचायत वार टीम बना कर मिशन मोड पर काम करें.

धन्वंतरी योजना की मॉनिटरिंग कलेक्टर की व्यक्तिगत ज़िम्मेदारी

धन्वन्तरी मेडिकल स्टोर को लेकर पहले ही दिन लोगों के उत्साह को देखते हुए मुख्यमंत्री ने शेष दुकानों को भी एक माह के भीतर प्रारम्भ करने के निर्देश कलेक्टरों को दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री धन्वन्तरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स में सभी प्रकार की दवाइयों की गुणवत्ता और उपलब्धता सुनिश्चित करने की ज़िम्मेदारी कलेक्टर और संबंधित नगर निगम आयुक्त/सीएमओ की होगी.

इसे भी पढ़ें : रिश्वत मांगने पर एसपी ने किया एएसआई को सस्पेंड, पीड़ित से मांगे थे 1. 20 लाख…

तमाम हाट-बाजारों में क्लिनिक शुरू करने के निर्देश

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक जनवरी से समस्त कलेक्टरों एवं स्वास्थ्य विभाग को शेष हाट बाज़ारो में भी क्लिनिक प्रारम्भ करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने हाट बाज़ार क्लिनिक की मोबाइल मेडिकल यूनिट की मॉनिटरिंग जीपीएस के माध्यम से कलेक्टरों को स्वयं करने के निर्देश दिए. उन्होंने पहुँच विहीन क्षेत्रों में नवाचार करने, बाइक एम्बुलेंस जैसी योजना पर स्थानीय स्तर पर विचार करने निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि हर हाल में स्वास्थ्य सुविधाएं दूरस्थ अंचल के नागरिकों तक पहुंचाएं.

आत्मानंद स्कूलों के रिक्त पदों पर होगी तत्काल भर्ती

मुख्यमंत्री ने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में रिक्त पदों की भर्ती तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिए. इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग को प्रत्येक ज़िले की समीक्षा कर पूरी कार्यवाही तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिए गए. मुख्यमंत्री के निर्देश कलेक्टर और मातहत अधिकारी स्कूलों का औचक भ्रमण करेंगे. शिक्षा की गुणवत्ता से किसी क़ीमत पर समझौता नहीं करने की बात कही.