रोहित कश्यप,मुंगेली.कलेक्टर डॉ.सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे की अनोखी पहल से जिले के छात्रों को प्रशासनिक क्षेत्र में करियर बनाने की नई उम्मीद जगी है. प्रांतीय एवं अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित पी.ई.टी,पी.एम.टी,पी.ए.टी, एवं क्लेट परीक्षा में शामिल होने वाले  विद्यार्थीयों के लिए 1 अप्रैल 2019 से 50 दिवसीय निःशुल्क विशेष क्रेश कोर्स प्रारंभ किए जा रहे हैं. जहां पर छात्रों को सारी नि:शुल्क व्यवस्थाएं मुहैया कराई जाएंगी.

जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, और अनुदान प्राप्त विद्यालयों के साथ कक्षा 12वी बोर्ड परीक्षा में शामिल छात्रों के साथ 12 वीं उत्तीर्ण या महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थीगण शामिल होगें। इस विशेष निःशुल्क आवासीय कोचिंग कक्षाओं के लिए 30 मार्च 2019 को कक्ष कलेक्ट्रेट परिसर मुंगेली में प्रातः 11बजे से काउंसिलिंग का आयोजन किया गया है.

जानकारी के मुताबिक कोचिंग कक्षाएं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दाउपारा मुंगेली में संचालित होगी. इसके साथ दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से कोचिंग कक्षाओं में शामिल होने वाले विद्यार्थीयों के लिए निःशुल्क आवास एवं भोजन की व्यवस्था भी जिला प्रशासन की तरफ से की गई है छात्रों के लिए प्री. मैट्रिक अजा. बालक छात्रावास पड़ाव चौक मुंगेली एवं बालिकाओं के लिए अजा. कन्या छात्रावास दाउपारा मुंगेली में आवास एवं भोजन की व्यवस्था की गई है.

कोचिंग से संबंधित जानकारी के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में टोल फ्री नं. 07755-264140 स्थापित किया गया है, जहां पर कोचिंग कक्षाओं में प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन भी कराया जा सकता है.जिला प्रशासन के इस अभिनव पहल के द्वारा शहर के साथ दूर- दराज के ग्रामीण क्षेत्रों के आर्थिक रूप से पिछड़े एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों को बेहतर अवसर प्रदान करने और अपने सुनहरा भविष्य गढ़ने  में विशेष रूप से सहायता मिलेगी.जिले के सभी संबंधित विद्यार्थियों से इस योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील जिला प्रशासन की ओर से की गई है.