अनिल सक्सेना, रायसेन। रायसेन जिले में जिला प्रशासन ने रक्षाबंधन की तर्ज पर वृक्षाबंधन की शुरुआत की है। अभियान के तहत बहनें भाई के साथ ही वृक्षों को राखी बांधेंगी और उनकी रक्षा करेंगी। पौधरोपण को लेकर जिले में यह अपनी तरह की पहली और अनोखी पहल है।
जिला प्रशासन ने अपील की है कि रक्षाबंधन के त्यौहार पर हर भाई अपनी बहन को तोहफे में एक पौधा जरूर दे और बहनें उसे घर पर कहीं भी रोपें। साथ ही भाई बहन दोनों उस पौधे की रक्षा का भी संकल्प लेकर उसकी देखभाल करें। यह अभियान जिले भर में 16 अगस्त से 30 अगस्त तक चलाया जा रहा हैं।
इसे भी पढे़ं : पूर्व मंत्री ने RSS की तुलना तालिबान और हिटलर से की, कहा- तीनों की सोच बहुसंख्यकवाद
दरअसल जिले में पौधरोपण अभियान को सफल बनाने के लिए रायसेन कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने एक नई पहल शुरू की है। इस पहल के साथ ही जिले भर में इस वृक्षाबंधन अभियान के तहत एक लाख से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। रायसेन कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के नेतृत्व में जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा, सामाजिक न्याय विभाग की संगीता जयसवाल, उद्यानिकी विभाग के नरेश तोमर, जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा सहित जिले के सभी विभागों को इस अभियान से जोड़ा गया है।
इसे भी पढे़ं : खेल-खेल में 8 साल के मासूम ने लगाई फांसी, परिवार देख रहा था टीवी, मौत पर उलझी पुलिस
रायसेन कलेक्टर के मुताबिक यह पहल प्रदेश के रायसेन जिले में पहली बार ऐसा अभियान चलाया जा रहा है जिसमे जब रोपित पौधे से रिश्ते बन जाएंगे तो बहनें उनकी सुरक्षा भी करेंगी। हम पौधे लगाने के साथ ही उन्हें संरक्षित करने के लिए यह पहल कर रहे हैं। 2 दर्जन विभागों को पत्र जारी कर इसकी उपलब्धि की जानकारी भी मांगी है। साथ ही जिस तरह से भाई रक्षा सूत्र बंधवाने के बाद बहन की रक्षा का वचन देता है, उसी तरह बहन भी उपहार में मिले पौधे को राखी बांधकर पेड़ बनने तक उसकी सुरक्षा का वचन देगी। इस तरह से यह प्रदेश का पहला अनूठा अभियान बनाने के लिए गांव-गांव, घर-घर और नगर-नगर इस तरह का अभियान शुरू कर दिया गया हैं।
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक