कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में ग्वालियर कलेक्टर ने महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए “शक्ति दीदी” की अनूठी पहल शुरू की है। जिसके तहत शहर के पेट्रोल पंपों पर महिलाओं को विशेष नौकरी दिलवाई गई, जहां इनको PF सहित अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी।

कॉन्स्टेबल के सिर चढ़ा ‘पुष्पा 2’ का क्रेज: मूवी के SP शेखावत से हुआ इंस्पायर, थाने में टेबल पर पैर रखकर बनाया VIDEO, एमपी पुलिस पर उठे सवाल

ग्वालियर कलेक्टर ने महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए “शक्ति दीदी” नाम से नई पहल शुरू की गई है। कलेक्टर ने शहर के पांच पेट्रोल पम्पों पर महिलाओं को विशेष नौकरी दिलवाई है। जहां इनको पेट्रोल भरने का जिम्मा मिला है। इसके लिए बेहतर सेलरी के साथ PF सहित अन्य सुविधाएं मिलेंगी। कलेक्टर का कहना है कि इस पहल से महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने का मौका मिलेगा। अभी पांच पेट्रोल पंप पर इसकी शुरुआत की गई है आने वाले समय मे और पेट्रोल पंपों पर महिलाओं को काम मिलेगा।

ये बदलाव की बयार’, बागेश्वर धाम में नए साल पर उमड़ा जनसैलाब, लाखों श्रद्धालुओं ने बालाजी का लिया आशीर्वाद, धीरेंद्र शास्त्री ने कही ये बात

शहर के पांच पेट्रोल पंप पर आज से पांच महिलाएं शक्ति दीदी बनी है। इन महिलाओं का कहना है कि आज के दौर में महिलाएं किसी भी काम मे पीछे नहीं है। शक्ति दीदियों ने अन्य महिलाओं से भी आगे आकर आत्म निर्भर बनने की अपील की है। कलेक्टर की ये पहल वाकई में सराहनीय है, पेट्रोलपंप संचालक और आम लोगों का रवैया सकारात्मक रहा तो ग्वालियर में महिलाएं आत्म निर्भर बनने के लिए आगे कदम बढ़ाएंगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m