सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश के 1308 सरकारी और निजी कॉलेजों में संचालित यूजी-पीजी पाठ्यक्रमों की 10.18 लाख सीटों पर प्रवेश के लिए अब तक 2.16 लाख पंजीयन ही हुए हैं। जबकि दूसरे चरण की काउंसलिंग में अब तक सिर्फ एक लाख विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। लिहाजा इस बार अधिक सीटें खाली रहने की आशंका है। इससे उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी चिंतित हैं। उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर प्रदेश के कॉलेजों में अधिक से अधिक संख्या में विद्यार्थियों को प्रवेश दिलाने संबंधी मदद की गुहार लगाई है। स्कूलों में कॉलेज चलो अभियान चलाया जाएगा और विद्यार्थियों को जागरूक किया जाएगा।

मंत्रियों के बंगलों के लिए नई जगह का होगा चयन, पर्यावरणविद, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों से चर्चा के बाद तय हो सकता है वैकल्पिक स्थल

हालांकि विभाग का मानना है कि स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी इस दिशा में कोई ठोस प्रयास नहीं कर रहे हैं। बता दें कि यूजी व पीजी पाठ्यक्रमों में पिछले साल के मुकाबले इस बार कम प्रवेश हो रहे हैं। ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया की तीसरे चरण की शुरुआत होने वाली है।

Aaj Ka Love Rashifal 18 June 2024: ऑफिस में हो सकती है पार्टनर से मुलाकात, इन राशियों के लिए आज है रोमांस का दिन, जानिए कैसी रहेगी आपकी लव लाइफ

तीसरे चरण की काउंसलिंग 20 से 20 जून से सात जुलाई तक

सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा गया है कि हायर सेकंडरी स्कूल के सभी प्राचार्यों से इस संबंध में मदद लें, ताकि सभी विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा हासिल करने का मौका मिल सके। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के नवीन प्रावधानों के संबंध में 12वीं पास विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की जाए। विद्यार्थियों को कॉलेजों में प्रवेश लेने के लिए प्रेरित किया जाए। इसमें पाठ्यक्रम के साथ-साथ छात्रवृत्ति और करियर के अवसरों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m