जयपुर में कॉलेज छात्रा की इज्जत हुई तार-तार, अपहरण के बाद कई जगहों पर ले जाकर युवती से किया दुष्कर्म

Rajasthan News: प्रदेश की राजधानी जयपुर में एक कॉलेज की छात्रा से दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी ने छात्रा की किडनैपिंग के बाद उसे कई जगहों पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस मामले में पीड़ता ने सांगानेर सदर थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
एसआई आशुतोष सिंह ने जानकारी दी कि सांगानेर सदर निवासी एक युवती (22) कॉलेज की छात्रा है। युवती ने शिकायत में बताया कि काफी समय से उसके सिर में समस्या थी। परिजनों ने उसका कई जगहों पर उपचार करवाया। 27 जुलाई 2021 को युवती के परिजन इलाज के युवती को लेकर लिए झुंझुंनू के चिड़ावा स्थित एक जगह पर लेकर गए थे। जिसके बाद से युवती को लेकर इलाज के लिए परिजन वहां आने-जाने लगे।

फरवरी 2023 में युवती की मुलाकात बीकानेर निवासी बाग अली (37) से हुई। बातचीत में बाग अली ने युवती को बीमारी से ठीक करने का झांसा दिया और बहाने से युवती का मोबाइल नंबर ले लिया। बाद में आरोपी ने युवती को कॉल और वॉट्सऐप मैसेज के जरिए उसे झांसे में ले लिया। युवती ने शिकायत में बताया कि 3 मार्च को आरोपी बाग अली ने घर के पास उसे मिलने बुलाया। बाद में आरोपी ने युवती को बहला-फुसलाकर बस में बैठाकर उसे अपने साथ ले गया। आरोपी बाग अली युवती को लेकर झुंझुनूं और बीकानेर पहुंचा।
आरोपी बाग लगी ने बीकानेर के एक होटल युवती के साथ रेप किया। इसके बाद युवती के साथ कई जगहो पर ले जाकर दुष्कर्म करता रहा। दूसरी ओर युवती के परिजनों ने थाने में युवती के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने 9 दिन के बाद 12 मार्च को युवती को बेसुध हालत में बीकानेर से खोज निकाला।
पुलिस को देख पीड़िता ने आपबीती सुनाई। युवती की शिकायत पर आरोपी को दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को पुलिस उसे कोर्ट में पेश करेगी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- IND vs AUS: कुलदीप ने जिस गेंद पर कैरी को किया बोल्ड, पूर्व भारतीय खिलाड़ी गावस्कर ने ‘बॉल’ को लेकर कह दी बड़ी बात…
- Ujjain News: CM शिवराज ने की ‘महाकाल लोक’ के दूसरे चरण के कामों की समीक्षा, संध्या आरती में भी हुए शामिल
- BJP कार्यकर्ता की पिटाई का मामला: भाजपा मंडल अध्यक्ष समेत 25 लोगों पर FIR, पीड़ित ने विधायक के इशारे पर मारपीट करने के लगाए थे आरोप
- जाति प्रमाणपत्र के सरलीकरण का एजेंडा सर्वसम्मति से पारित, महापौर ढेबर बोले- लोगों की परेशानी का हुआ अंत…
- खंडवा में भजन गायक अनूप जलोटा: किशोर कुमार की समाधि स्थल पहुंचकर किया नमन, बोले- किशोर दा को मिले भारत रत्न