हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर के फरार भू-माफिया सुरेन्द्र संघवी पर प्रशासन ने नकेल कसना शुरु कर दिया है। उनके संघवी इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कॉलेज को प्रशासन ने शनिवार को सील कर दिया है।
संघवी मेटल्स ग्रुप पर सरकार का बकाया 50 लाख रुपये का टैक्स नहीं चुकाने पर यह कार्रवाई की गई है। इससे पहले टैक्स की रिकवरी के लिए नोटिस जारी किया गया था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि प्रशासन द्वारा सील किये गए कॉलेज की अब कुर्की की जाएगी।
आपको बता दें सुरेन्द्र संघवी कांग्रेस नेता पंकज संघवी के भाई हैं। सुरेन्द्र संघवी पर हाल ही में हाउसिंग सोसायटी में गड़बड़ी किये जाने पर थाना में धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। जिसके बाद से वे फरार हैं।