टुकेश्वर लोधी, आरंग. घर से कालेज आई छात्रा ने अज्ञात कारणों के चलते जहर सेवन कर आत्महत्या कर ली. मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद के बेलसोंडा की रहने वाली कुमारी टेसू चंद्राकर आरंग के शासकीय बद्रीप्रसाद कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में बीए अंतिम वर्ष की छात्रा थी. वह रोजाना महासमुंद के बेलसोंडा गांव से आरंग कालेज अध्ययन आती थी. आरंग पुलिस के अनुसार युवती सोमवार सुबह भी कॉलेज आई हुई थी. तभी अपने सहेली को छात्रा ने उसे अपनी तबीयत खराब होने की बात कही. जिसके बाद उसके सहपाठी उसे बाइक से आरंग के सरकारी अस्पताल ले जा रहा था. इसी बीच रास्ते में छात्रा ने उसे जानकारी दी कि अब वह जीना नहीं चाहती और उसने जहर का सेवन कर लिया है.

यह सुनकर उसने उसे तेजी से लेकर अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया. अस्पताल पहुंचने तक छात्रा की हालत गंभीर हो गई थी. जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान लेकिन छात्रा ने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंची आरंग पुलिस ने मर्ग पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.

थाना प्रभारी लेखधर दीवान ने बताया कि छात्रा ने किन कारणों के चलते आत्महत्या की है. इसकी जानकारी विस्तृत जांच के बाद ही हो पाएगी. इस घटना में दुर्भाग्यपूर्ण पहलू ये है कि जिस कालेज में छात्रा अध्ययन के लिए आयी थी उस कॉलेज के प्राचार्य ने घटना से अनभिज्ञता जाहिर की है. प्राचार्य के.एन. शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय में परीक्षा की तैयारी के लिए छुट्टी हो गयी है, सिर्फ विज्ञान संकाय के प्रायोगिक परीक्षाएं ही हो रही है. इस बीच बी.ए.की छात्रा का कक्षा लगने का सवाल ही नहीं है. छात्रा अगर कार्यालयीन कार्यों के लिए कालेज आयी होगी तो उसकी जानकारी उन्हें नहीं है.