सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर। जिले का रघुनाथनगर शासकीय नवीन महाविद्यालय बदहाली की दास्तां बयां कर रहा है. महाविद्यालय के दीवाल में लगा मार्बल गिरने से एक छात्र और दो छात्राएं चपेट में आ गईं, जिनमें से एक छात्रा को गंभीर चोट आई है, वहीं दो बाल-बाल बचे. यह भी पढ़ें : Durg Minor Rape Murder Case: आरोपी को जल्द सजा दिलाने SP ने बनाई SIT, कोर्ट में चार्जशीट पेश करने तक रोज करेगी काम…

रघुनाथनगर शासकीय नवीन महाविद्यालय में यह घटना तब घटी, जब जब छात्र-छात्राएं क्लासरूम में पढ़ाई कर रहे थे. घटना में गंभीर रूप से घायल छात्रा को इलाज के लिए कॉलेज प्रबंधन ने वाड्रफनगर स्थित सिविल अस्पताल लाया.

बता दें कि कई साल बीत जाने के बाद पुराने अस्पताल बिल्डिंग में रघुनाथनगर का शासकीय नवीन महाविद्यालय संचालित है. आज की घटना जिम्मेदारों की आंख खोलने के लिए काफी है कि महाविद्यालय का संचालन या तो दूसरे भवन में किया जाए या फिर जिस भवन में संचालित है, उसकी अच्छे से मरम्मत कराई जाए.