सुशील सलाम,कांकेर.  जिले के पखांजूर में शासकीय वीर सिंह महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करते हुए चक्काजाम कर दिया है. इनके समर्थन में शहर के व्यापारी भी उतर आए है. वो भी अपनी दुकानों को बंदकर सड़क पर उतर गए है. बता दें कि छात्रों द्वारा कई बार प्रोफेसर्स  की कमी को लेकर शासन-प्रशासन से शिकायत कर चुके है आवेदन कर चुके है पर इनकी मांगों को अभी तक पूरा नहीं किया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक पखांजूर महाविद्यालय में काफी सालों से प्रोफेसर की कमी  है. जिसके कारण छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. महाविद्यालय में महज 2 सहायक शिक्षक पदस्थ है और हर साल अतिथि शिक्षकों के भरोसे पढ़ाई कराई जा रही है. छात्र छात्राएं कई बार शिक्षकों की मांग को लेकर गुहार लगा चुके है, लेकिन उनकी मांग नहीं माने जाने से आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने आज नगर में रैली निकाली और मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया.

वाहनों का आवागमन रुका

छात्रों के सड़क पर उतर जाने से वाहनों का आवागमन रुक गया है. व्यापारियों और कॉलेज के छात्रों द्वारा चौक को चारों तरफ से घेर लिया है. प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की जा रही है. इनके द्वारा मांग किया जा रहा है कि जब तक मांग पूरा नहीं किया जाएगा विरोध प्रदर्शन चालू रहेगा. इस दौरान विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है.

ये हैं प्रमुख मांग…

– बायो संकाय की 50 सीट को बढ़ाकर 100 सीट किया जाए.

–  अन्य गतिविधियों (क्रीड़ा, एन.एस.एस रेडक्रॉस इत्यादि) का संचालन किया जाए.

– समस्त कक्षाओं में प्रतिवर्ष 5 प्रतिशत वृद्वि करने

– एनसीसी का संचालन करने जैसे प्रमुख मांगे शामिल है.