जितेंद्र सिन्हा, राजिम. जिले के फणिकेश्वर नाथ शासकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को सैकड़ों छात्रों ने बैंड बाजे बजाकर सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. सुबह से सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने अपनी मांगों को लेकर सरकार तक बात पहुंचाने की कोशिश की. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि महाविद्यालय में बड़ी संख्या में गांवों से छात्र-छात्राएं पढ़ने आते हैं. लेकिन यहां अध्यापक नहीं है. छात्रों ने बताया कि महाविद्यालय में प्राचार्य के पद रिक्त है. साथ ही सभी संकाय के नियमित प्राध्यापक की भारी कमी है.

महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र तो है, कक्षाएं है, लेकिन पढ़ाई नहीं होती. टेबल ब्रेंच, ग्रीन बोर्ड की आवश्यकता है. कॉलेज में पुस्तकालय है लेकिन पुस्तकें नहीं है. लायब्रेरियन नहीं है वहीं स्वछता भी नहीं के बराबर है. यहां छात्र शुद्ध पानी पीने को तरस रहे हैं.

इन्हीं मांगो को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले सैंकड़ों विद्यार्थी शासन-प्रशासन के खिलाफ़ बैंड बाजे के साथ जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन की सूचना के बाद मौके पर फिंगेश्वर नायाब तहसीलदार प्रेमु साहू, थाना प्रभारी भापेंद्र साहू, पार्षद करीम खान पहुंचे. तहसीलदार ने विद्यार्थियों को आश्वासन दिया कि विद्यार्थियों की मांग को शासन-प्रशासन तक पहुंचाएंगे.10 दिन के भीतर सभी समस्याओं की समाधान किया जाएगा. इस आश्वासन के बाद छात्र-छात्राओं ने आंदोलन खत्म कर दिया.