कॉलेज और यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स अगर स्कॉलरशिप की तलाश में हैं तो पीएम उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अंतर्गत अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट दोनों तरह के कोर्सेस के लिए योग्य उम्मीदवारों को आर्थिक सहायता दी जाएगी. भारत सरकार का शिक्षा मंत्रालय स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों के लिए कई स्कॉलरशिप (छात्रवृत्ति) योजनाएं संचालित करता है. इनके जरिए आर्थिक रूप से कमजोर और पिछड़े वर्ग के मेधावी छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है.

‘प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना’ भी शिक्षा मंत्रालय की महत्वपूर्ण योजना है. मंत्रालय ने इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन में किसी भी प्रकार की परेशानी आने पर उम्मीदवार 011-20862360 पर संपर्क कर सकते हैं. स्कॉलरशिप के नवीनीकरण के लिए भी पोर्टल से ही आवेदन करना होगा. Read More – Karwachauth 2023 : करवाचौथ पर चाहिए साफ ग्लोइंग Skin, तो अभी से लगाना शुरू करें मेथी दाना का मास्क …

कौन कर सकता है आवेदन?

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय के नियमित डिग्री कोर्स में दाखिला लेने वाले 18 से 25 साल के उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं. 12वीं में कम से कम 80 प्रतिशत अंक लाने वाले उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं. आवेदक की सभी स्त्रोतों से पारिवारिक आय 4.5 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. पहले से किसी अन्य स्कॉलरशिप का लाभ उठा रहे उम्मीदवारों आवेदन के पात्र नहीं हैं. इसके अलावा डिस्टेंस और डिप्लोमा कोर्स करने वाले उम्मीदवार भी आवेदन नहीं कर सकते. Read More – द कश्मीर फाइल्स के बाद अब विवेक अग्निहोत्री लाने वाले हैं नई फिल्म Parva, कहानी महाभारत पर होगी आधारित …

कैसे कर सकते हैं आवेदन?

इस स्कॉलरशिप का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए 10वीं-12वीं की अंकसूची, कॉलेज प्रवेश प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र, फोटो युक्त पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन प्रति होना अनिवार्य है.