रायपुर- निर्वाचन संचालन प्रक्रिया को जानने के लिए आज मुख्य निर्वचान पदाधिकारी कार्यालय में बड़ी संख्या में महाविद्यालयीन युवाओं का समूह पहुंचा. युवा मतदाताओं ने लोकसभा निर्वाचन के महा त्योहार में अपनी भूमिका को भी जाना. आज शासकीय नागर्जुन विज्ञान महाविद्यालय, शासकीय दूधाधारी बजरंग संस्कृत महाविद्यालय, शासकीय दूधाधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, छत्तीसगढ़ महाविद्यालय, सेन्ट पेलोटी महाविद्यालय, पंडित हरिशंकर शुक्ल महाविद्यालय तथा आईटीएम विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय का अध्ययन भ्रमण किया.

भ्रमण में आए युवाओं को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने संबोधित करते हुए युवा मतदाताओं को मतदान दूत बताया. उन्होंने कहा कि युवा अपने साथ-साथ औरों को भी प्रेरित कर सकते हैं. सीईओ श्री साहू ने युवाओं को निर्वाचन प्रक्रिया और इसके संचालन में लगने वाली प्रणाली के बारे में सारगर्भित जानकारी दी. सुब्रत साहू ने विद्यार्थियों को बताया कि निर्वाचन संबंधी गतिविधियों का अधिकतम हिस्सा निर्वाचन कार्यालयों से संचालित तथा कार्यान्वित किया जाता है. उन्होंने सभी युवाओं से शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए अन्य लोगों को प्रेरित करने का आग्रह किया.  सुब्रत साहू ने सभी युवाओं को निष्पक्ष और निर्भीक मतदान करने की शपथ भी दिलायी.

महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं के अध्ययन भ्रमण कार्यक्रम के दूसरे दिन विभिन्न विश्वविद्यालयों तथा महाविद्यालयों के 7 समूह शामिल हुए. युवाओं ने निर्वाचन संचालन प्रक्रिया को जानने में उत्साह दिखाया . इस अध्ययन भ्रमण कार्यक्रम को युवाओं ने निर्वाचन में अपनी जिम्मेदारी को समझने का अवसर बताया. सारगर्भित प्रबोधन कार्यक्रम उपरांत युवाओं ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में स्थापित विभिन्न शाखाओं का अवलोकन किया. उन्हें मीडिया से संबंधित विभिन्न प्रकोष्ठों, कॉल सेंटर, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया मॉनिटरिंग सेल, सोशल मीडिया सेल, सी-विजिल नियंत्रण कंक्ष समेत अन्य प्रमुख प्रकोष्ठों का अवलोकन करते हुए इसकी जानकारी दी गई.

विभिन्न प्रकोष्ठों के अवलोकन के दौरान अपनी जिज्ञासाओं भरे प्रश्न भी युवाओं ने पूछे जिनका अधिकारियों ने संतोषजनक जवाब दिया. सभी विद्यार्थियों को इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईव्हीएम), वोटर वेरिफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (व्हीव्हीपेट) के प्रादर्श की व्यावहारिक जानकारी दी गई. नव मतदाताओं ने ईव्हीएम तथा व्हीव्हीपैट के संचालन तथा प्रयोग को लेकर अधिक उत्साह प्रदर्शित किया.


गौरतलब है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू ने युवा मतदाताओं में मतदान तथा निर्वाचन प्रक्रिया के प्रति जागरूकता लाने के लिए अभिनव पहल की है. उन्होंने महाविद्यालयीन विद्यार्थियों को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में अध्ययन भ्रमण के लिए आमंत्रित किया है. इसमें महाविद्यालयों से 25 से 30 विद्यार्थियों का दल सीईओ कार्यालय का अध्ययन भ्रमण निर्धारित समय पर करेगा. निर्वाचन प्रक्रिया तथा सीईओ कार्यालय की भूमिका और उसके कार्यों से भी अवगत कराया जा रहा है.