सदफ हामिद, भोपाल। मध्य प्रदेश में अब कॉलेज भी अनलॉक होंगे। स्नातक और पीजी के लिए 1 अगस्त से एडमिशन शुरु होंगे। इंजीनियरिंग सेकेंड, थर्ड और फाइनल ईयर की क्लासेज 2 अगस्त से शुरु होगी। वहीं फर्स्ट ईयर की क्लासेज 15 सितंबर से शुरू होंगी।

प्रदेश में कॉलेज खोलने पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने सवाल उठाए हैं। कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सवाल किया है कि सरकार ने कॉलेज खोलने से पहले क्या छात्रों को वैक्सीन के दोनों डोज लगवा लिये? कमलनाथ ने कहा बगैर वैक्सीनेशन के कॉलेज खोलना छात्रों की जान के साथ खिलवाड़ होगा।

कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा.”कॉलेजों शुरू होना निश्चित तौर पर बहुत आवश्यक है। लेकिन क्या सरकार ने क्लास शुरू होने से पहले छात्रों को वैक्सीन के दोनों डोज लगवाना सुनिश्चित कर लिया है ? शिवराज जी, बिना वैक्सीनेशन के कॉलेजों का खोलना छात्रों के जीवन से खिलवाड़ होगी।”