सदफ हामिद, भोपाल। मध्य प्रदेश में आज से कॉलेज वापस शुरु हो रहे हैं। कॉलेज आने वाले छात्रों को वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट और पैरेंट्स की अनुमति पत्र लेना जरुरी है। इसके साथ ही कोविड गाइड लाइन का पालन करना अनिवार्य होगा।

कॉलेज आने वाले स्टूडेंट्स को कोर्स-सब्जेक्टस के बारे में अभी जानकारी दी जाएगी। फ्रेशर्स को हॉस्टल में एंट्री नहीं मिलेगी। सभी को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। सभी छात्रों को कॉलेज परिसर में प्रोफेसर और प्रबंधन के निर्देशों का पालन करना भी अनिवार्य होगा।

इसके साथ ही छात्र एक झुंड बनाकर कहीं भी एक साथ जमा नहीं हो सकेंगे। क्लास और कॉलेज परिसर में पूरी तरह मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा। 50 फीसदी छात्रों के साथ ही अभी क्लास लगाई जाएगी।