Road Accident. उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बस और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई. जिससे बस के परखच्चे उड़ गए. हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हाे गए हैं. राहत कार्य चल रहा है.
आज दोपहर आमने-सामने की टक्कर के बाद ट्रक ने बस को एक साइड से चीर दिया. इससे सात लोगों की मौत हो गई है. एक दर्जन से अधिक लोग घायल हैं. इनमें कई की हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया है. डॉक्टरों ने सभी को प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर किया है. हादसा सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में जमल्दीपुर के पास हुआ है.
इसे भी पढ़ें – UP News : ट्रक और डबल डेकर बस की टक्कर, हादसे में दो यात्रियों की मौत, 27 लोग घायल, मची चीख-पुकार
बताया जा रहा है कि बांगरमऊ की ओर से उन्नाव आ रही निजी बस सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के जमल्दीपुर गांव के पास पहुंची थी. इसी दरम्यान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सीधी टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद बस को एक तरफ से चीरते हुए ट्रक आगे निकल गया. हादसा होते ही चीख पुकार मच गई. घायल लोग बसों से बाहर तक लटके दिखाई दिए.
इस हादसे का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना जताई है. सीएम योगी ने अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक