![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
नई दिल्ली. दिल्ली कैंट इलाके में मंगलवार दोपहर को स्कूल वैन और ट्रेवलर के बीच टक्कर हो गई. हादसे में छह बच्चों समेत सात लोग घायल हो गए. घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपी ट्रेवलर चालक पर केस दर्ज किया गया है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/10/9-10-1024x576.jpg)
सदर बाजार स्थित केंद्रीय विद्यालय नंबर वन के बच्चे छुट्टी के बाद वैन से घर जा रहे थे. राधा कृष्ण मंदिर के सामने तेज रफ्तार ट्रेवलर ने वैन को टक्कर मार दी. डीसीपी के अनुसार ट्रेवलर सेंट थॉमस स्कूल द्वारका से संबंध है. टक्कर के बाद वैन में सवार छह बच्चे और चालक घायल हो गए. पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रेवलर चालक नवीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. घायल सभी बच्चों की उम्र छह से सात साल के बीच है. सभी की हालत खतरे से बाहर है.