अमित पांडेय, डोंगरगढ़. क्षेत्र में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिली. डोंगरगढ़ में तेज रफ्तार तीन बाइकों में जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं. घायलों को डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता बघेल ने अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी का इलाज चल रहा है. यह घटना डोंगरगढ़ शहर से लगे ग्राम धूसेरा की है.
रोड की स्ट्रीट लाइटें बंद इसलिए हो रही दुर्घटनाएं : विधायक
जानकारी के मुताबिक, तीन मोटरसाइकिलो में भिड़ंत हो गई, जिसमें 5 व्यक्ति घायल हो गए. हादसे में 2 लोगों को गंभीर चोटें आई है. वहीं 3 व्यक्तियों को सामान्य चोटें आई है. डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता बघेल ने बताया कि रोड पर सभी स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी है. रोड पर रात में अंधेरा बहुत ज्यादा हो जाता है, जिससे लगातार दुर्घटनाएं हो रही. हमने कई बार शिकायत की, लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. इसी का नतीजा है कि आज लगातार सड़क हादसे शहर में हो रहे हैं.
विधायक हर्षिता ने बताया, फिलहाल घायलों को डोंगरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज जारी है. डोंगरगढ़ पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक