रवि गोयल, सक्ती. जिले में होली का दिन हादसों भरा गुजरा. हादसे में दो अलग-अलग सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है. वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. पहली घटना मालखरौदा थाना क्षेत्र की है. ग्राम सकर्रा में दो बाइक की आपस में भिड़ंत से 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रुप से घायल था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

इस हादसे में 2 युवक गंभीर रूप से घायल हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं दूसरा हादसा हसौद थाना क्षेत्र केमंडी चौक पर हुआ. यहां दो मोटरसाइकिल में भिड़ंत से बाइक सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसौद ले जाया गया. गंभीर स्थिति को देखते हुए घायलों को जिला अस्पताल जांजगीर रेफर किया गया.

इसे भी पढ़ें –