कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस और रेत माफिया की मिलीभगत का मामला सामने आया है। महाराजपुरा थाने के सिपाही शैलेंद्र शर्मा ने रेत ठेकेदारों के साथ मिलकर डंपर चलाने वाले रिटायर्ड फौजी और साथियों के साथ मारपीट की और फिर शराब के लिए पैसे मांगने की FIR भी दर्ज करा दी। घटना के बाद रिटायर्ड सैनिकों ने आला अधिकारी से शिकायत की जिसके बाद एसपी ने आरोपी सिपाही को लाइन अटैच कर दिया है।

‘…और मुस्कुरा दिए प्रहलाद पटेल’, लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर पंचायत मंत्री की मुस्कुराहट का क्या है संकेत

पीड़ित पक्ष ने ग्वालियर एसपी को आरोपी सिपाही के खिलाफ ऑडियो और वीडियो सबूत के तौर पर सौंपे। इनमें महाराजपुरा थाना का सिपाही शैलेंद्र शर्मा रेत ठेकेदार के पक्ष में दूसरे पक्ष को धमकाता नजर आ रहा है। हजीरा इलाके में रहने वाले इंद्रपाल सिंह तोमर, सोनू शर्मा रिटायर्ड फौजी हैं। इनके अलावा करीब आधा दर्जन और रिटायर्ड फौजी हैं। यह सभी मिलकर डंपर से रेत, गिट्टी और अन्य माल का परिवहन करते हैं। इंद्रपाल सिंह तोमर, सोनू शर्मा अपने डंपरों से सुनील कटारे, मनोज कटारे, विनोद कटारे के रेत के फड़ पर रेत डालते थे।

MP News: शिवराज सिंह ने पत्नी समेत लगाई फांसी, सरकारी आवास में मिला शव

करीब छह माह से रेत की सप्लाय कर रहे थे, लेकिन इनके द्वारा भुगतान नहीं किया गया। बीती रात जब यह लोग रुपये लेने पहुंचे तो सुनील, मनोज, विनोद ने अपने साथियों को बुला लिया और रुपये देने से इंकार किया। इसी बीच महाराजपुरा थाने का सिपाही शैलेंद्र शर्मा भी इनके समर्थन में आ गया। पहले फोन पर उसने सोनू, इंद्रपाल को धमकाया फिर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। इसके बाद उन्होंने साेनू के साथ मारपीट की जिससे उसकी आंख चोटिल हो गई। महाराजपुरा थाने में सोनू शर्मा, इंद्रपाल तोमर, निशांत शिवहरे, रवि पर एफआइआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने इन पर शराब के रुपये मांगने का आरोप लगाकर आइपीसी की धारा 327 सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली। सुबह पीड़ित पक्ष ने पहले महाराजपुरा थाना घेरा, फिर एसएसपी राजेश सिंह चंदेल के पास पहुंचकर वीडियो और आडियो दिखाकर शिकायत की। एसएसपी ने तुरंत इनकी ओर से एफआइआर दर्ज करवाई। इतना ही नहीं सिपाही शैलेंद्र शर्मा को लाइन अटैच भी कर दिया।

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय का MP दौरा: सिंगरौली में मां ज्वाला देवी के दर्शन कर लिया आशीर्वाद, प्रबुद्धजनों की बैठक में होंगे शामिल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H