यूपी के शामली जिले में कांधला के पंजोखरा निवासी युवक से ढाई लाख रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने जहां दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपियों से मिलीभगत के चलते दो पुलिसकर्मियों को भी निलंबित कर दिया गया है। आरोपित लोगों को पैसा डबल करने का लालच देकर सुनसान जगह पर बुलाते थे और पैसा वसूलने के बाद पुलिस को सूचना देकर मौके चंपत हो जाते थे। पुलिस ने जहां दोनो आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है वहीं दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

जानकारी के अनुसार कांधला क्षेत्र के गांव पंजोखरा निवासी शुभम से 27 मई को 1 लाख 70 हजार तथा 1 जून को 80 हजार सहित कुल ढाई लाख रुपये की ठगी की वारदात हुई थी। पीड़ित शुभम ने बाबरी थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था। एसएसपी ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस को मामले के जल्द खुलासे के निर्देश दिए थे। बुधवार को बाबरी पुलिस ने ठगी करने के दो आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली।

पूछताछ में ठगों ने अपने नाम जावेद उर्फ सरफराज पुत्र लिल्ला निवासी गांव भैंसानी इस्लामपुर थाना थानाभवन व जतिन पुत्र जितेन्द्र निवासी गांव नयागांव काजीपुरा थाना थानाभवन बताए। पूछताछ करने पर ठगों ने बताया कि वे लोगों को पैसा डबल करने का झांसा देकर उन्हें अपने जाल में फंसा लेते थे और किसी सुनसान जगह बुलाकर उनसे पैसा वसूलते थे। फिर पुलिस को सूचना भी देते थे, पुलिस के मौके पर पहुंचने पर वे लोग वहां से भाग जाते थे।

पुलिस की जांच पडताल के दौरान बाबरी थाने में तैनात दो पुलिसकर्मियों की भी पकडे गए आरोपितों के साथ मिलीभगत उजागर हुई। एसएसपी अभिषेक ने दोनों पुलिसकर्मियों मयन व प्रवेश को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने दोनों ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक