Colombia Plane Crash: भारत के बाद कोलंबिया में बड़ा प्लेन क्रैश हुआ है। कोलंबिया–वेनेजुएला सीमा के पास नॉर्टे डे सैंटेंडर प्रान्त में Satena एयरलाइन का व्यावसायिक विमान टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त होकर आग के गोलो में तब्दील हो गया। हादसे में कोलंबियाई सांसद सहित 15 लोग मारे गए हैं।

बता दें कि 28 जनवरी को महाराष्ट्र के बारामती (Baramati) में विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का निधन हो गया था। बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान उनका चार्टर्ड प्लेन क्रैश हो गया। हादसे में पवार के सुरक्षाकर्मी, दो पायलट और एक महिला क्रू मेंबर समेत 5 लोगों की मौत हो गई।  पवार को आज सुबह 11 बजे बारामती में मुखाग्नि दी जाएगी। भारत के बाद अब कोलंबिया विमान हादसा हुआ है।

कोलंबिया और वेनेजुएला की सीमा से सटे नॉर्टे डे सैंटेंडर प्रान्त में बुधवार को Satena एयरलाइन का एक व्यावसायिक विमान क्रैश हो गया, जिसमें सवार सभी 15 लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद हुई, जब विमान कुकुटा से उड़ान भरने के बाद ओकाना जा रहा था। सरकारी और एयरलाइन अधिकारियों ने पुष्टि की है कि दुर्घटनाग्रस्त विमान Beechcraft 1900D था, जिसमें 13 यात्री और 2 क्रू मेंबर्स सवार थे। मरने वालों में देश के एक मौजूदा सांसद और आगामी चुनावों में हिस्सा ले रहे एक विधायी उम्मीदवार भी शामिल हैं।

कोलंबियाई नागरिक उड्डयन एजेंसी ने जांच शुरू की

दरअसल, कोलंबिया और वेनेजुएला की सीमा के पास 15 लोगों को ले जा रहा यह कमर्शियल जेट लापता हो गया था। कोलंबियाई विमानन अधिकारियों और राज्य एयरलाइन SATENA के अनुसार, विमान का आखिरी रडार संपर्क ‘कैटटुम्बो’ (Catatumbo) क्षेत्र के ऊपर दर्ज किया गया था जिसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया था। फ्लाइट NSE 8849 ने बुधवार सुबह 11:42 बजे कुकुटा से उड़ान भरी थी, लेकिन लैंडिंग से मात्र 11 मिनट पहले इसका संपर्क टूट गया था। विमान का मलबा दुर्गम और पहाड़ी इलाके कैटटुम्बो (Catatumbo) में मिला है। यह क्षेत्र खराब मौसम और ऊबड़-खाबड़ पहाड़ियों के लिए जाना जाता है, जिससे तलाशी अभियान में काफी चुनौतियां आईं। कोलंबियाई नागरिक उड्डयन एजेंसी के जांचकर्ता अब मलबे की जांच कर रहे हैं ताकि दुर्घटना के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके।

राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने जताया दुख

कोलंबिया के वामपंथी राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने X पर लिखा, “मुझे इन मौतों का गहरा दुख है। उनके परिवारों के प्रति मेरी पूरी संवेदना है। मृतकों की सूची में कोलंबिया के चैंबर ऑफ डेप्युटीज़ के सदस्य, 36 साल के प्रतिनिधि डायोजेन्स क्विंटरो और आने वाले चुनावों के उम्मीदवार कार्लोस साल्सेडो शामिल हैं।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m