Colonel Sofiya Qureshi Sister Shyna Sunsara: ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की सफलता के बाद बीजेपी अलग-अलग राज्यों में ‘तिरंगा यात्रा’ निकाल रही है। यात्रा में लोग भारतीय सेना के जज्बे को सलाम कर रहे हैं। गुजरात में हुई तिरंगा यात्रा (Gujarat Tiranga Yatra) में कर्नल सोफिया कुरैशी की जुड़वां बहन शायना सुनसारा भी शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने भारत सरकार और भारतीय सेना की तारीफ की।

ISRO का 101वां मिशन असफल, तीसरा चरण पार नहीं कर पाया PSLV रॉकेट, भारत इस खास ग्रुप में नहीं हो सका शामिल

शायना सुनसारा ने कहा, “भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ जो कदम उठाया है, वह तारीफ के काबिल है। हमारा डिफेंस सिस्टम पहले से ही बहुत ज्यादा ताकतवर है और इसे पूरी दुनिया जानती है। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ सरकार के कदमों की सराहना की।

‘4 में से सिर्फ एक नाम पर मुहर, ऑपरेशन सिंदूर डेलिगेशन में अनदेखी से भड़की कांग्रेस, बोली- राष्ट्रीय सुरक्षा पर भी राजनीति

शायना सुनसारा ने आगे कहा, “इतने सारे तिरंगे देखकर परमवीर चक्र से सम्मानित हमारे कैप्टन विक्रम बत्रा की कुछ लाइनें याद आती हैं- ‘मैं वापस जरूर आऊंगा, चाहे तिरंगा हाथ में लेकर या फिर तिरंगे में लिपटकर, लेकिन आऊंगा जरूर। अपने देश के लिए ये जज्बा हमारे हर सैनिक में होता है। जब उन्हें रास्ता मिल जाता है तो वह अपना काम पूरा कर के ही रुकते हैं, ऐसे नहीं रुकते।

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर राहुल गांधी ने खड़े किए सवाल, भारत सरकार से पूछा – ‘IAF ने कितने एयरक्राफ्ट खोए ?’

कर्नल सोफिया कुरैशी की जुड़वां बहन ने आगे कहा कि जब आपका देश आतंकवाद के खिलाफ बड़ा कदम उठाता है और आपकी बहन उस कदम का हिस्सा हों, उसकी ब्रीफिंग करें तो देखकर अच्छा लगता है. मेरी बहन कर्नल सोफिया कुरैशी ऑपरेशन सिंदूर का हिस्सा हैं, यह जानकर और देखकर अच्छा लगता है।

NIA की बड़ी कार्रवाई: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा समेत 6 गिरफ्तार, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप

कौन हैं शायना सुनसारा
शायना सुनसारा एक फैशन डिजाइनर, मॉडल और एक्टर हैं, जिन्हें साल 2018 में दादा साहब फालके अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। कर्नल कुरैशी और शायना सुनसारा का जन्म गुजरात के वडोदरा में एक सैन्य परिवार में हुआ था। शायना अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मॉडलिंग और फिटनेस से जुड़े पोस्ट शेयर करती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 28 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। शायना सुनसारा मिस यूनाइटेड नेशंस 2018 और मिस इंडिया अर्थ वर्ल्ड पीस भी रह चुकी हैं।

Sophia Qureshi Husband: कौन हैं सोफिया कुरैशी के पति? मिलिए उस शख्स से जिसने कर्नल का दिल चुराया, किसी फिल्म से कम नहीं दोनों की प्रेम कहानी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m