Irfan Ansari Attack On Vijay Shah: कर्नल सोफिया कुरैशी (Colonel Sophia Qureshi) पर अभद्र टिप्पणी को लेकर एमपी के मंत्री विजय शाह मुश्किलों में घिर गए हैं। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मामले में शाह को कड़ी फटकार लगाई है। वहीं मध्य प्रदेश हाईकोर्ट (Madhya Pradesh High Court) अपनी निगरानी में जांच करने की बात कही है। इसी बीच झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी ने विजय पर शाह निशाना साधा है। शाह पर हमला करते हुए हेमंत के मंत्री ने कहा कि विजय शाह का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। विजय शाह की मैं बखिया उधेड़ दूंगा। उसकी जुबान खींचने मैं MP जा रहा हूं। सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर उन्होंने ये बाते कही। हालांकि शाह पर हमला करते हुए अंसारी खुद शब्दों की मर्यादा भूल गए।

भारत ने 23 मिनट तक जाम रखा था पाकिस्तान का ‘चीनी एयर डिफेंस सिस्टम’, फिर इस तरह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ दिया था अंजाम

झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी ने एक्स ट्वीट किया कि- मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के मंत्री विजय शाह का बयान न केवल शर्मनाक है, बल्कि सेना की बहादुर बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी के सम्मान पर खुला हमला है। विजय शाह का मानसिक संतुलन स्पष्ट रूप से बिगड़ चुका है।

कर्नल सोफिया कुरैशी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले MP के मंत्री को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, एफआईआर पर रोक लगाने से किया इंकार, कहा- ‘मंत्री होकर कैसी भाषा का इस्तेमाल…’,

मैं मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी से मांग करता हूँ कि तुरंत विजय शाह को बर्खास्त करें और सीधे जेल भेजें। अगर थोड़ी भी नैतिकता और संवैधानिक जिम्मेदारी शेष है, तो विजय शाह जैसे सिरफिरे मंत्री को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। अगर अब भी आंखें बंद कर रखी गईं, तो यह सिर्फ बेटियों के नहीं, बल्कि देश के आत्मसम्मान का अपमान होगा।

न्यूयॉर्क टाइम्स का भारत-पाकिस्तान युद्ध पर बड़ा खुलासा, सबूत के साथ बताया 4 दिनों के संघर्ष में इंडिया ने किस तरह पाक को दिए गहरे जख्म

बिगड़े घोड़े को नकेल डालना मुझे आता हैः अंसारी

हेमंत सोरेन सरकार में मंंत्री अंसारी ने आगे लिखा कि- विजय शाह, सुन लो – बिगड़े घोड़े को नकेल डालना मुझे आता है! अगर जुबान नहीं संभाली तो जुबान खींच लूंगा! मैं बहुत जल्द मध्य प्रदेश आ रहा हूँ – तुम्हारी बखिया उधेड़ने के लिए! विजय शाह जैसे नेता साल 1925 से हाफ पैंट पहन कर सिर्फ नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं। इन्हें सेना में जाने की हिम्मत नहीं हुई, और आज देश की सेना की बेटी पर ऊँगली उठा रहे हैं? शर्म करो, मिस्टर शाह! हिंदुस्तान की ताकत इसके हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई की एकता में है – और इस एकता को तोड़ने वाले मानसिक रोगियों का इलाज रांची के पागलखाने में ही संभव है।

राफेल उड़ाने वाली महिलाएं सेना की कानूनी शाखा में सीमित क्यों? सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से किए सवाल; जानें क्या है पूरा मामला

प्रधानमंत्री मोदी से की अपील

प्रधानमंत्री मोदी से अपील करते हुए अंसारी ने लिखा कि- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, अब बहुत हो गया! जिस प्रकार आपने देश के दुश्मनों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की, उसी तरह अब समय आ गया है कि आप अपनी ही पार्टी में मौजूद उस व्यक्ति पर भी सख्त कदम उठाएँ, जिसने 60 करोड़ भारतीय महिलाओं का अपमान किया है। यह किसी भी दृष्टिकोण से राष्ट्रहित के खिलाफ है। जब आपकी सरकार का एक मंत्री देश की बेटी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग करता है, तो आपका मौन रहना बेहद निराशाजनक है। क्या यह आपकी सहमति मानी जाए?

पाकिस्तान पीएम की नौटंकीः अपनी नाकामी छुपाने आर्मी छावनी पहुंचे शहबाज शरीफ, सेना को संबोधित करने टैंक पर चढ़कर बोले- ‘रिटायरमेंट के बाद किताब लिखकर…,’

मंदबुद्धि, सिरफिरे और बदजुबान मंत्री को राजनीति से बाहर फेंको

उन्होंने आगे लिखा कि अगर विजय शाह को तत्काल बर्खास्त नहीं किया गया, तो यह साफ संदेश होगा कि भाजपा बेटियों के अपमान में शामिल है। मध्य प्रदेश की जनता को अब उठ खड़ा होना होगा – और ऐसे मंदबुद्धि, सिरफिरे और बदजुबान मंत्री को राजनीति से बाहर फेंकना होगा। विजय शाह जैसे नेताओं से देश नहीं, सिर्फ नफरत पैदा होती है। अब फैसला जनता करेगी!

JK Encounter: त्राल के जंगलों में भारतीय सेना का प्रहार, 3 आतंकियों को जहन्नूम की सैर पर भेजा, सर्च अभियान जारी

जानिए क्या है पूरा मामला

बता दें कि मप्र के मंत्री विजय शाह पर इंदौर के महू के मानपुर थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। उन्होंने मानपुर थाना क्षेत्र के रायकुंडा गांव में कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि ‘पाकिस्तानियों ने हमारे देश के लोगों के कपड़े उतारे, लेकिन हमने उनकी समाज की बहन (कर्नल सोफिया कुरैशी) को भेजकर उनकी ऐसी तैसी करवा दी।’ विजय शाह ने आगे कहा था कि ‘आतंकियों ने कहा था मोदी को बताना कि उन्होंने हमारे हिंदुओं को मारा और उनके कपड़े उतारे। इसलिए मोदी जी ने उनकी बहन को हमारी सेना के जहाज में भेजा, ताकि वह उन्हें सबक सिखा सके।

‘दुम दबाकर सीजफायर की भीख मांगने ट्रंप के पास दौड़ा था PAK…’, अमेरिका के पूर्व रक्षा अधिकारी माइकल रुबिन ने खोली पाकिस्तान की पोल

इन धाराओं में दर्ज हुई है एफआईआर

विजय शाह के खिलाफ यह एफआईआर भारतीय न्याय संहिता की तीन गंभीर धाराओं – धारा 152, 196(1)(b) और 197(1)(c) के तहत दर्ज की गई है। इसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। हालांकि शीर्ष न्यायालय से भी साह को निराशा हाल लगी है।

Sophia Qureshi Husband: कौन हैं सोफिया कुरैशी के पति? मिलिए उस शख्स से जिसने कर्नल का दिल चुराया, किसी फिल्म से कम नहीं दोनों की प्रेम कहानी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m