रायपुर.राग-रंग का सबसे बड़ा उत्सव माना जाता है होली का त्यौहार ,हम सब की होली सुरक्षित और सेहतमंद रहे, इसके लिए जरूरी है कि केमिकल से बने पक्के रंगों से बचें. हर्बल और खुशबूदार अबीर-गुलाल से ही होली खेलें, इससे सेहत भी सही रहेगी और पानी भी बचेगा. केमिकल वाला पक्का रंग छुड़ाने में बहुत पानी खर्च होता है और पानी हम सिर्फ बचा सकते हैं, बना नहीं सकते.
हम सभी को होली के त्यौहार पर पानी की बर्बादी को कम करना होग , इस तरह से होली मनाएं की हमें कम से कम पानी का उपयोग करना पड़े. क्योंकि इस त्योहार पर सबसे ज्यादा पानी का दपरूपयोग होता है.एक और निवेदन ये है कि… जितना संभव हो इस होली पर जरूरतमंदों के साथ भी खुशियों के रंग बांटें. आइए हम सब मिल-जुलकर जश्न मनाएं, एक-दूसरे को गुलाल लगाएं.