हेमंत शर्मा, इंदौर। फाल्गुन का महीना शुरू हो चुका है और होली पर्व के कुछ ही दिन बचे हैं। इंदौर में अलग-अलग समाजों और मंदिरों में फाग उत्सवों की शुरुआत भी हो चुकी है। इसी कड़ी में इंदौर के पश्चिम क्षेत्र में स्थित रणजीत हनुमान मंदिर में मंगलवार को फाग महोत्सव मनाया गया।

सैकड़ों भक्तो ने आयोजन में शामिल होकर बाबा रणजीत के साथ फूलों से होली खेली। 21 क्विंटल से अधिक फूलों के साथ फाग महोत्सव मनाया गया। रणजीत हनुमान मंदिर से लाखों भक्तों की आस्था जुड़ी है। मंदिर में फाग महोत्सव पूरे उत्साह व श्रद्धा के साथ मनाया गया। ढोलक की थाप पर श्रद्धालुओं ने जमकर थिरके।

CM डॉ मोहन यादव ने ग्रामीण कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी अभियान पर की चर्चा, कहा-  इस बार जीत का रिकॉर्ड बनाएं

भगवान हनुमान का किया गया सुंदर श्रृंगार

रणजीत हनुमान भक्त मंडल के सदस्यों के साथ ही बड़ी संख्या में भक्तगण महोत्सव में शामिल हुए। सबसे पहले बाबा रंजीत को सुगंधित गुलाल लगाया गया। उसके बाद श्रद्धालुओं ने होली खेली और पूरा परिसर सुगंधित फूलों से महक उठा। इस अवसर पर रणजीत बाबा का सुंदर श्रृंगार किया गया। महोत्सव में सुगंधित फूलों की पंखुड़ियों से होली खेली गई। इस दौरान भक्तिमय माहौल नजर आया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H