कोलंबिया नर्सिंग इस्टीच्यूट के छात्रों ने आज अपने प्रिंसिपल के खिलाफ राजधानी रायपुर में जमकर प्रदर्शन किया. छात्रों का प्रदर्शन देख इंस्टीच्यूट प्रबंधन तत्काल हरकत में आया और छात्रों की तमाम मांगों को स्वीकार कर ली गई.

छात्रों का आरोप था कि पिछले कई महीनों से कालेज की प्रिंसपल छात्रों के बेवजह परेशान कर रही थी . प्रैक्टिकल में कम नंबर देने तो कभी परीक्षा में फेल कर देने की धमकी देती थी. प्रिंसपल की शिकायतें कई मौके पर प्रबंधन और जिला प्रशासन को भी की गयी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी.

आखिरकार आज 200 से ज्यादा छात्र-छात्राएं बुढ़ापारा धरनास्थल पर पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया. इधर छात्रों के प्रदर्शन की खबर मिलते ही प्रबंधन के हाथ पैर फुल गए और तत्काल  को जैसे ही प्रदर्शन की खबर मिली तत्काल छात्रों को ये खबर दी गई कि उनकी सारी मांगे मान ली जायेगी. प्रबंधन के झुकते ही छात्रों ने प्रदर्शन वहीं खत्म किया और ​वापस ​कालेज लौट आये.