कोटागढ़: कंधमाल जिले में कोटागढ़ पुलिस सीमा के अंतर्गत दुर्गापंगा आरक्षित वन में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के बाद विशेष अभियान समूह (एसओजी) के जवानों की एक टीम ने रविवार को एक माओवादी डंप का पता लगाया. जहां से भारी मात्रा में ग्रेनेड और अन्य विस्फोटक बरामद किए गए हैं.
जानकारी के मुताबिक एसओजी टीम ने जंगल में गहन तलाशी अभियान चलाया. जिसके परिणामस्वरूप प्रमुख माओवादी डंप का पर्दाफाश हुआ. इस दौरान एसओजी जवानों और उग्रवादी गुट के बीच गोलीबारी हुई. जो करीब आधे घंटे तक जारी रही. इसमें माओवादी भाग खड़े हुए.
एसओजी जवानों ने प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) गुट के बंसधारा-घुमुसर-नागबली (बीजीएन) डिवीजन के शिविर से सात हाई-एंड ग्रेनेड, तीन जिलेटिन, बिजली के तार, सौर पैनल, उन्नत ब्लास्टिंग मशीनें और कई अन्य सामान बरामद किए. कंधमाल के एसपी सुवेंदु कुमार पात्र ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि लगभग 15 कट्टर उग्रवादियों ने आरक्षित वन में डेरा डाल दिया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें